यशस्वी जायसवाल के बारे में जानें ये खास बातें

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक लगाते हुए आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया.

यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 16 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाये.

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यशस्वी जायसवाल का यह आईपीएल में पहला शतक है.

यशस्वी जायसवाल को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. क्रिकेट में करियर बनाने के लिए 11 साल की उम्र में ही घर छोड़कर मुंबई आ गए थे.

यशस्वी जायसवाल ने 2020 के अंडर-19 विश्वकप 20 में सबसे ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था.

यशस्वी जायसवाल के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में  दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है.

यशस्वी जायसवाल का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. खर्चा चलाने के लिए यशस्वी जायसवाल मुंबई के आजाद मैदान में गोलगप्पे बेचते थे.

यशस्वी जायसवाल एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं.