साल 2024 में इन भारतीयों ने जीता सबका दिल 

(Photos Credit: Pexels/Wikipedia) 

2024 हमारे लिए बेहद खास रहा है. इस साल ने हमें ऐसे लोग दिये हैं. जो वाकई काबिले तारीफ हैं. 

इन लोगों ने न केवल अपना और अपने परिवार का नाम बल्कि समग्र भारत का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. चलिए जानते हैं इन खास लोगों के नाम.

पायल कापाडिया 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में पायल कपाड़िया नें All We Imagine as Light ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड Grand Prix अपने नाम कर भारत की पहली महिला फिल्ममेकर बन गई हैं.

रेवंत हिमतसिंगका फूड इंफ्लूएंसर को Informative कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. पहले भले ही इन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा पर आज हर कोई इनके कंटेंट का दीवाना है.

प्रियंवदा नटराजन थ्योरेटिकल एस्ट्रोफिजिस्ट प्रियंवदा नटराजन टाइम मैगजीन में 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की 2024 लिस्ट में शामिल किया गया है.

नैन्सी त्यागी उत्तर प्रदेश में पैदा हुई नैन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाकर इतिहास रचा था. आज के समय में हर कोई इनके फैशन सेन्स का दीवाना है.

पूर्णिमा देवी बर्मन  पूर्णिमा देवी बर्मन को ग्रीन ऑस्कर से नवाजा गया था. जो कि संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पर्यावरण पुरस्कार है.

प्राची निगम  जिन्हें मूछों को लेकर किया गया था ट्रोल अब यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप करने पर प्राची को आज पूरा देश जानता है.