Football card
GNT

रेड,येलो कार्ड का मतलब जानते हैं आप?

Football card

फुटबॉल के खेल के कुछ नियम कायदे होते हैं जिनका पालन मैच के दौरान मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी को करना होता है.

GNT
Football card

जो खिलाड़ी इन नियमों का पालन नहीं करता उन्हें मैच रेफरी कार्ड दिखाता है.

GNT
Football card

ये कार्ड कई रंग के होते हैं और खिलाड़ी की गलती की गंभीरता के हिसाब से ये कार्ड दिखाए जाते हैं. 

रेफरी किसी खिलाड़ी को सजा के तौर पर उसके गलत बर्ताव के लिए येलो कार्ड दिखाकर मैदान के बाहर भेज सकता है.

खेल में दो बार येलो कार्ड देने का मतलब लाल कार्ड माना जाता है. 

यदि किसी खिलाड़ी को लाल कार्ड दिखाया जाता है, तो उसे तत्काल खेल के मैदान से बाहर कर दिया जाता है.

रेड कार्ड वाला खिलाड़ी अगले मैच में हिस्सा नहीं ले सकता है. 

जिस खिलाड़ी को आउट किया जाता है उसके बदले में किसी खिलाड़ी को उस मैच में शामिल भी नहीं किया जा सकता है.

ऐसी स्थिति में उसकी टीम को बाकी का खेल एक कम खिलाड़ी के साथ खेलना पड़ता है.