रेड,येलो कार्ड का मतलब जानते हैं आप?

फुटबॉल के खेल के कुछ नियम कायदे होते हैं जिनका पालन मैच के दौरान मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी को करना होता है.

जो खिलाड़ी इन नियमों का पालन नहीं करता उन्हें मैच रेफरी कार्ड दिखाता है.

ये कार्ड कई रंग के होते हैं और खिलाड़ी की गलती की गंभीरता के हिसाब से ये कार्ड दिखाए जाते हैं. 

रेफरी किसी खिलाड़ी को सजा के तौर पर उसके गलत बर्ताव के लिए येलो कार्ड दिखाकर मैदान के बाहर भेज सकता है.

खेल में दो बार येलो कार्ड देने का मतलब लाल कार्ड माना जाता है. 

यदि किसी खिलाड़ी को लाल कार्ड दिखाया जाता है, तो उसे तत्काल खेल के मैदान से बाहर कर दिया जाता है.

रेड कार्ड वाला खिलाड़ी अगले मैच में हिस्सा नहीं ले सकता है. 

जिस खिलाड़ी को आउट किया जाता है उसके बदले में किसी खिलाड़ी को उस मैच में शामिल भी नहीं किया जा सकता है.

ऐसी स्थिति में उसकी टीम को बाकी का खेल एक कम खिलाड़ी के साथ खेलना पड़ता है.