उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गिनती देश के लोकप्रिय नेताओं में की जाती है.
वे उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी काफी लोकप्रिय हैं.
योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में 5 जून 1972 को हुआ था.
देश में हिंदुत्व का बड़ा चेहरा माने जाने वाले योगी आदित्यनाथ ने सामान्य परिवार में जन्म लेने के बाद सियासी मैदान में ऊंचा मुकाम हासिल किया है.
यूं तो उनका वास्तविक नाम अजय सिंह बिष्ट है, लेकिन संन्यासी बनने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर योगी आदित्यनाथ कर लिया.
साल 1998 लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ बीजेपी से चुनाव लड़े और गोरखपुर से सबसे कम उम्र के सांसद बने. उस समय उनकी उम्र 26 वर्ष थी.
योगी आदित्यनाथ ने साल 2002 में हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया. इसका मकसद हिंदुओं के सामाजिक और सांस्कृतिक हितों की रक्षा करना था.
12 दिसम्बर 2014 को महंत अवेद्यनाथ के ब्रह्मलीन होने के दो दिन बाद योगी आदित्यनाथ को गोरक्षनाथ मंदिर का पीठाधीश्वर बनाया गया.
उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर योगी आदित्यनाथ ने 37 साल बाद इतिहास रचा था.