इन देशों में इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से चला सकते हैं गाड़ी

बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे लेकिन दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो आपको भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइव करने की परमिशन देते हैं. 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बता रहे हैं जहां आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकते हैं. 

अमेरिका में आप एक साल तक इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकते हैं. लेकिन आपका डीएल अंग्रेजी भाषा में होना चाहिए और साथ में I-94 फॉर्म भी रखे जिस पर आपके अमेरिका में आने की तारीख लिखी होती है.

कनाडा में भारतीय डीएल 60 दिनों के लिए वैध होता है. इसके बाद आपको देश में कार चलाने के लिए कैनेडियन ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है.

जर्मनी में भारतीय डीएल के साथ 6 महीने तक गाड़ी चला सकते हैं. लेकिन आपका DL जर्मन में ट्रांसलेटेड होना चाहिए और साथ ही, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट भी आपको साथ रखना होगा.

तीन महीने तक आप न्यू साउथ वेल्स, क्वींसलैंड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्र की सड़कों पर इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से ड्राइव कर सकते हैं. लेकिन यह अंग्रेजी में होना चाहिए.

आप यूनाइटेड किंगडम (यूके) में अपने भारतीय डीएल के साथ एक साल तक ड्राइविंग कर सकते हैं. इसमें इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड शामिल हैं. 

आप 1 साल तक न्यूजीलैंड में अपने भारतीय डीएल के साथ ड्राइव कर सकते हैं और यहां गाड़ी चलाने के लिए आपकी उम्र 21 साल होनी चाहिए. आपका DL अंग्रेजी में होना चाहिए. 

इनके अलावा, आप हांगकांग, स्वीडन, फिनलैंड, स्विट्जरलैंड जैसे देशों में भी भारतीय डीएल के साथ ड्राइव कर सकते हैं. लेकिन आपको इन देशों को ड्राइविंग रूल्स को फॉलो करना होगा और आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट होना चाहिए.