दिल्ली में भूखे नहीं रहेंगे आप, इन जगहों पर मिलता है फ्री खाना

अगर आप दिल्ली में फंस गए हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो चिंता मत कीजिए, आपके खाने का इंतजाम हो जाएगा.

दिल्ली में कई गुरुद्वारे और मंदिर हैं, जहां भंडारा लगता है. आप फ्री में खाना खा सकते हैं. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब में फ्री में पेट भरकर खाना खिलाया जाता है. यहां हजारों की संख्या में लोग फ्री में खाना खाते हैं.

गुरुद्वारा साहिब में रोटी, सब्जी के अलावा चावल और मिठाइयां भी मिलती हैं. यहां खाने के अलावा रातभर रुक भी सकते हैं.

आप पुरानी दिल्ली इलाके में है और आपके पास पैसे नहीं हैं तो भूख लगने पर घबराने की जरूरत नहीं है. आप गुरुद्वारा शीश गंज साहिब जा सकते हैं.

गुरुद्वारा शीश गंज साहिब में भंडारा चलता है. आप फ्री में खाना खा सकते हैं. सुबह और शाम दोनों टाइम हजारों की संख्या में लोग आपको खाना खाते दिख जाएंगे.

दिल्ली का छतरपुर मंदिर दुनियाभर में फेमस है. ये मंदिर इतना बड़ा है कि इसे देखने के लिए पूरे दिन का समय निकालना पड़ता है.

इस मंदिर में लोगों को फ्री में खाना दिया जाता है. इस मंदिर में हजारों लोग रोजाना खाना खाते हैं.

नई दिल्ली के पास गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में भी भंडारा लगता है. हजारों की संख्या में लोग फ्री में खाना खाते हैं.