न्यू ईयर 2024 पर आप दिल्ली स्थित लाल किला को देखने का प्लान बना सकते हैं. लाल बलुआ पत्थरों से निर्मित यह किला देश के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है.
उत्तर प्रदेश स्थित आगरा का किला अपने वास्तुशिल्प, नक्काशी और सुंदर रंग-रोगन के लिए जाना जाता है. इस किले को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया है.
मेहरानगढ़ किला राजस्थान के जोधपुर शहर में है. इसके अंदर मोती महल, शीश महल जैसे भवनों को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है. चामुंडा देवी का मंदिर और म्यूजियम इस किले के अंदर है.
मध्य प्रदेश स्थित ग्वालियर का किला सुंदर स्थापत्य कला, दीवारों और प्राचीरों पर बेहतरीन नक्काशी, रंग-रोगन और शिल्पकारी की वजह से बेहद खूबसूरत दिखाई देता है.
राजस्थान स्थित चित्तौड़गढ़ का किला 7वीं से 16वीं सदी तक राजपूत वंश का महत्वतपूर्ण गढ़ था. इस किले की विशेषता इसके मजबूत प्रवेशद्वार, बुर्ज, महल, मंदिर, दुर्ग और जलाशय हैं.
सोनार का किला राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है. इस किले की खासियत यह है कि इस पर जैसे ही सुबह सूरज की किरणें पड़ती हैं. यह सोने की तरह दमकता है.
हिमाचल प्रदेश स्थित कांगड़ा किला दुनिया के सबसे पुराने किलों में से एक है. आप नए साल पर यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.
आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोलकुंडा का किला अपनी भव्यता और सुंदर संरचना के कारण जाना जाता है.
मुंबई से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिंधुदुर्ग किला अपनी खूबसूरती की वजह से पर्यटकों को आकर्षित करता है. यह समुद्र के बीच एक छोटे टापू पर बना है.
राजस्थान के राजसमंद स्थित कुम्भलगढ़ फोर्ट का निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया था. न्यू ईयर 2024 पर आप इसे किले को देखने का प्लान बना सकते हैं.