अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आसपास कई जगहें हैं, जहां आप आराम से घूम सकते हैं.
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो वीकेंड पर आगरा जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां कई जगहें घूमने के लिए फेमस हैं.
दिल्ली से आगरा की दूरी 242 किलोमीटर है और यहां जाने में 4 घंटे का वक्त लगता है.
आगरा प्राचीन मुगल वास्तुकला के लिए फेमस है. ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, अकबर का मकबरा, मेहताब बाग घूम सकते हैं.
दिल्ली से जयपुर की दूरी 310 किलोमीटर है. ये दूरी तय करने में 5 घंटे का समय लगता है. वीकेंड पर घूमने के लिए ये भी बेहतरीन जगह है.
जयपुर में हवा महल, जल महल, जंतर मंतर, अंबर फोर्ट, नाहरगढ़ किला, रामबाग पैलेस, गोविंद देवजी मंदिर, सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य घूम सकते हैं.
दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी 260 किलोमीटर के आसपास है. दिल्ली से जाने में 5 घंटे का समय लगता है.
एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए वीकेंड पर घूमने के लिए ऋषिकेश सबसे बेहतरीन जगह है. रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग और बंजी जंपिंग कर सकते हैं.
अगर धार्मिक जगहों पर जाने के शौकीन हैं तो अमृतसर जा सकते हैं. दिल्ली से इसकी दूरी 450 किलोमीटर है. ये दूरी तय करने में 8 घंटे का वक्त लगता है.
हिल स्टेशन नैनीताल की दिल्ली से दूरी 325 किलोमीटर है. लेकिन ये दूरी तय करने में 7 घंटे का वक्त लगता है.
नैनीताल में नैना झील, इको गुफा गार्डन, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू प्वाइंट, नीम करोली बाबा का आश्रम घूम सकते हैं.
नैनीताल से रानीखेत की दूरी 60 किमी है. इसके अलावा अल्मोड़ा भी पास ही है.