आसपास के लोगों का बच्चे पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है.
बच्चे कई बार कुछ ऐसी बातें सीख लेते हैं जिनसे वे गलत राह पर चलने लगते हैं.
हालांकि, मां-बाप बच्चे का ध्यान रखें तो उसे बिगड़ने से बचाया जा सकता है.
कुछ संकेत हैं जिनसे आप समझ सकते हैं कि बच्चा बिगड़ रहा है.
जब बच्चा गलत संगत में होता है तो वो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है.
बच्चा अगर दूसरों के साथ मारपीट कर रहा है, तो ये भी एक संकेत है कि वो गलत संगत में है.
बच्चा अगर दूसरों से चिढ़ता रहता है तो ये भी एक खराब आदत है.
बच्चे को अगर चोरी की आदत लग गई है तो उसे प्यार से समझाएं.
बच्चा अगर हर बात पर जिद्द करने लगा है तो ये आदत आगे चलकर और बढ़ सकती है.