सूर्य के इन 10 रहस्यों को जानकर चौक जाएंगे आप

सूर्य के कोर का तापमान लगभग 15 मिलियन डिग्री सेल्सियस है.

-------------------------------------

सूर्य कोई ठोस वस्तु नहीं बल्कि एक गैस का गोला है.

-------------------------------------

सूर्य 72% हाइड्रोजन, 26% हीलियम और 2% कार्बन और ऑक्सीजन से बना है.

-------------------------------------

सूर्य की सतह का तापमान लगभग 5,500 डिग्री सेल्सियस है.

-------------------------------------

सूर्य का डाइऐमिटर 1,392,684 किमी यानि पृथ्वी से 109 गुना बड़ा है.

-------------------------------------

सूर्य का वजन 2 ऑक्टिलियन टन है, यानि यह पृथ्वी से 333,060 गुना भारी है.

-------------------------------------

सूरज की रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में 499 सेकेंड यानी 8.3 मिनट का समय लगता है.

-------------------------------------

जिस तरह पृथ्वी अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा करने में 24 घंटे लेती है, उसी तरह सूर्य को 25 दिन लगते हैं.

-------------------------------------

ब्रह्माण्ड के अनगिनत तारों में एक तारा है सूर्य और यह हमारे सौर मंडल के मध्य में स्थित है.  

-------------------------------------

वैज्ञानिकों का मानना है की सूर्य की उत्‍पती लगभग 4.6 अरब साल पहले हुई थी.

-------------------------------------