गलत रास्ते पर है बच्चा, ये हैं साइन

कई बार हमारा बच्चा गलत राह पर चलने लगता है और हमें पता भी नहीं चल पाता है. 

लेकिन कुछ ऐसे संकेत हैं जिनसे आप पहचान सकते हैं कि बच्चा सही रास्ते पर है या गलत.

अगर बच्चे का व्यवहार अचानक से बदल गया है तो ये एक संकेत है. 

बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो ये भी एक संकेत हो सकता है कि वो गलत राह पर है. 

बच्चे की दोस्ती अगर एकदम नए लोगों से हो गई है और पुराने दोस्तों को उसने एकदम छोड़ दिया है तो उसपर ध्यान दें. 

अगर बच्चा अचानक अधिक पैसे खर्च करने लगता है या सामूहिक दबाव में आकर कोई एक्टिविटी कर रहा है तो उसपर ध्यान दें. 

बच्चा असामाजिक बनता जा रहा है या दूसरों के साथ अच्छे संबंध नहीं रखता तो यह भी गलत है. 

उनके स्कूल या कॉलेज से अगर एकदम से शिकायतें आने लगी हैं तो उसपर ध्यान देने की जरूरत है. 

बच्चा नशा करने लगा है तो ये भी उसके गलत रास्ते पर जाने का संकेत है.

बच्चे का आत्मविश्वास कम होना भी संकेत है कि आप उसपर ध्यान दें. 

सबसे ज्यादा जरूरी है कि बच्चे के पास बैठें और उससे बात करें.