YouTube Monetization Policy होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

YouTube Monetization Policy होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

Youtube अपनी Monetization Policy को बदलने जा रहा है.

अब यूजर्स को अपना चैनल Monetize कराने के लिए 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे Watch Time की जरुरत नहीं है.

इसके अलावा पहले Shorts चैनल को Monetize कराने के लिए 90 दिनों में 10 मिलियन व्यूज की जरुरत होती थी.

अब YouTube ने अपनी Monetization policy में बदलाव करते हुए इस Criteria को हटा दिया है.

नई पॉलिसी के अनुसार, अब यूजर्स को अपना चैनल Monetize कराने में काफी आसानी होगी.

नए बदलाव के अनुसार, अब यूजर्स 500 सब्सक्राइबर्स पर भी अपना चैनल Monetize करा सकते हैं.

साथ ही Watch Hours को भी घटाकर 3000 घंटे कर दिया गया है.

इसके अलावा Shorts वालों को अपना चैनल Monetize कराने के लिए 90 दिनों में केवल 3 मिलियन व्यू्ज की जरुरत होगी.

शुरुआत में नए नियम अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू किए जाएंगे.