यूट्यूब पर 10 हजार व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

YouTube पर कमाई वीडियो की कैटेगरी, लोकेशन और एड टाइप पर निर्भर करती है.

10,000 व्यूज पर अनुमानित कमाई ₹200 से ₹1,000 तक हो सकती है.

इंग्लिश या टेक कंटेंट पर ज्यादा CPC (cost per click) मिलता है.

इंडिया में RPM (Revenue per 1,000 views) ₹20 से ₹100 के बीच हो सकता है.

US, UK जैसे देशों के व्यूज से ज्यादा कमाई होती है.

YouTube Ads, Super Thanks, और चैनल Membership से भी पैसे मिलते हैं.

Affiliate links और Sponsorship से भी कमाई होती है.

लंबे वीडियो में ज्यादा Ads लगाने का फायदा होता है.

YouTube Shorts से भी अब पैसे मिलने लगे हैं (Bonus या Ad revenue).

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.