यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

(Photos: Unsplash/AI)

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर मिलने वाले पैसे CPM (Cost Per Mille) और RPM (Revenue Per Mille) पर निर्भर करते हैं.

अगर वीडियो में अंग्रेजी कंटेंट है, तो CPM ज्यादा हो सकता है, जिससे कमाई बढ़ सकती है.

मनीटाइजेशन के लिए चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम होना जरूरी है.

एडसेंस से मिलने वाली कमाई वीडियो के विषय (निच), ऑडियंस लोकेशन और एड क्वालिटी पर निर्भर करती है.

एंटरटेनमेंट और व्लॉगिंग चैनलों की CPM कम होती है, जिससे कमाई अपेक्षाकृत कम होती है.

भारत में औसतन 1000 व्यूज पर 20 से 100 रुपये तक की कमाई हो सकती है.

स्किप करने योग्य (skippable ads) की तुलना में नॉन-स्किपेबल (non-skippable ads) से ज्यादा कमाई होती है.

स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग से यूट्यूबर्स की कमाई विज्ञापनों से ज्यादा हो सकती है.

हर यूट्यूबर की कमाई अलग-अलग होती है, इसलिए 1000 व्यूज पर मिलने वाली राशि एक तय सीमा में ही आंकी जा सकती है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.