scorecardresearch
दुनिया

Official Residences: 10 डाउनिंग स्ट्रीट से लेकर भारत के राष्ट्रपति भवन तक, जानिए दुनिया के 10 सबसे बड़े सरकारी आवास और उनकी खूबियों के बारे में

Official Residences
1/11

10 डाउनिंग स्ट्रीट से लेकर सोने से जड़े महल इस्ताना नुरुल इमान तक, आज हम आपको दुनिया के 10 बड़े रेजिडेंशियल हाउस के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में भारत का राष्ट्रपति भवन भी शामिल है. 

10 डाउनिंग स्ट्रीट - यूनाइटेड किंगडम
2/11

10 डाउनिंग स्ट्रीट - यूनाइटेड किंगडम
10 डाउनिंग स्ट्रीट यूके के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है, जहां फिलहाल यूके के पीएम ऋषि सुनक रहते हैं. ये इमारत 1684 में सर जॉर्ज डाउनिंग ने बनाई थी और 1735 से पीएम का आधिकारिक निवास है. 10 डाउनिंग स्ट्रीट में यूके का कैबिनेट रूम है जिसमें प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठकें होती हैं. इसे सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक इमारत के रूप में माना जाता है.

अल आलम पैलेस - ओमान
3/11

अल आलम पैलेस - ओमान
अल आलम पैलेस ओमान के वर्तमान सुल्तान कबूस के छह आधिकारिक आवासों में से एक है. इसका 200 साल पुराना इतिहास है. लेकिन 1972 में इसे फिर से बनाया गया था. यह पूर्व ब्रिटिश दूतावास पर बनाया गया है जिसे 'फ्लैग पैलेस' के के नाम से जाना जाता था. अल आलम पैलेस 16वीं सदी के दो पुर्तगाली किलों से घिरा हुआ है.

Élysée Palace - France
4/11

एलिसी पैलेस - फ्रांस
एलिसी पैलेस फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का आधिकारिक आवास है. इस पैलेस का निर्माण 1722 में किया गया था. एलिसी पैसेल 1 लाख 20 हजार स्क्वेयर फीट के एरिया में बना है, जिसमें ऑफिस और सलून से लेकर 365 कमरे मौजूद हैं. यह 1873 से यह फ्रांसीसी राष्ट्रपतियों का आधिकारिक निवास बन गया. वर्तमान में यहां प्रेसिडेंट और मेहमानों को सर्विसेज देने के लिए 800 का स्टाफ है, जिसमें 350 सोल्जर्स हैं
 

जुबली हाउस - घाना
5/11

जुबली हाउस - घाना
जुबली हाउस घाना के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है. इसे 2008 में बनाया गया था. इसके निर्माण में $135 मिलियन (लगभग £105 मिलियन) की लागत आई थी. इमारत का अनूठा आकार पारंपरिक घाना के शाही स्टूल से प्रेरित है.

व्हाइट हाउस - यूएसए
6/11

व्हाइट हाउस - यूएसए
दुनिया के सबसे ताकतवर देश संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्थित यह भवन अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास तथा मुख्य कार्यस्थल है. 1800 में निर्माण पूरा होने के बाद से यह आधिकारिक राष्ट्रपति निवास रहा है. इसे बन कर तैयार होने में आठ साल लगे. इसका निर्माण व्हाइट बलुआ पत्थर से हुआ है.

इस्ताना नुरुल इमान - ब्रुनेई
7/11

इस्ताना नुरुल इमान - ब्रुनेई
इस्ताना नुरुल इमान ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कैया का महल है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय शाही महल कहा जाता है. इसमें 1,800 कमरे हैं. इसे 1984 में बनाया गया था. ये महल सोने से जड़ा हुा है. ये ब्रुनेई की कैपिटल सिटी बंदन सेरी बेगावन में नदी के किनारे पर मौजूद है. यहां मौजूद बेन्क्वेट हॉल में 5000 से ज्यादा गेस्ट्स बैठ सकते हैं. इस्ताना नुरुल इमान पैलेस 20 लाख स्क्वेयर फीट एरिया में बना हुआ है.
 

वाडुज कैसल- लिकटेंस्टीन
8/11

वाडुज कैसल- लिकटेंस्टीन
लिकटेंस्टीन की राजधानी वाडुज में लिकटेंस्टीन के राजकुमार और उनके परिवार का आधिकारिक निवास है. 1938 में ये आधिकारिक निवास बन गया. दुनिया भर से लोग इस पैलेस को देखने आते हैं. साल में एक बार यहां वाडुज कैसल में लोगों को बियर पीने के लिए इनवाइट किया जाता है.

राष्ट्रपति भवन - भारत
9/11

राष्ट्रपति भवन - भारत
राष्ट्रपति भवन भारत का आधिकारिक राष्ट्रपति आवास है. यहां फिलहाल द्रौपदी मुर्मू यहां रहती हैं. राष्ट्रपति भवन करीब 130 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसमें मुगल गार्डन, रेजिडेंस स्टाफ और कई अन्य कार्यालय भी शामिल हैं. यह 1929 में बनकर तैयार हुआ था और इसे पूरा करने में 29,000 कुशल कारीगरों को 17 साल और 70 करोड़ ईंटें लगी थीं. राष्ट्रपति भवन का केन्द्रीय गुंबद (सेंट्रल डोम) भवन की अत्यंत विशिष्ट खूबियों में से एक है.

Presidential Complex - तुर्की
10/11

Presidential Complex - तुर्की
Presidential Complex तुर्की के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है. यह 2014 में बनाया गया था. इसके निर्माण में £365 मिलियन की लागत आई है. इसमें 1,100 कमरे हैं, जिनमें से 250 केवल राष्ट्रपति और उनके परिवार के लिए बनाए गए हैं.

लाइकन का महल - बेल्जियम
11/11

लाइकन का महल - बेल्जियम
बेल्जियम के राजा का घर, लाइकन का महल प्रसिद्ध फ्रांसीसी वास्तुकार चार्ल्स डी वेली द्वारा डिजाइन किया गया था और 1782 और 1784 के बीच बनाया गया था. ये 1831 में बेल्जियम के पहले राजा की ताजपोशी के बाद से शाही निवास रहा है.