गर्मी, सर्दी और बसंत के बाद, कनाडा ने दुनिया का सबसे खूबसूरत डिजाइन किया हुआ पासपोर्ट लॉन्च किया है. कैनेडियन बैंक नोट कंपनी ने इसे डिजाइन किया है, जिसे इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा (IRCC) ने इसे लांच किया है.
इस पासपोर्ट को ‘पासपोर्ट ऑफ ऑल सीजन’ यानि सभी मौसमों के लिए एक पासपोर्ट कहा जा रहा है. इसमें डिजाइन बदलने वाला भी एक फीचर दिया गया है. जब भी अल्ट्रावायलेट लाइट इसपर पड़ती है, तो इसका डिजाइन बदल जाता है.
इसके अलावा, इसमें नॉर्मल पॉलीकार्बोनेट डेटा पेज पर इंक में मुद्रित करने के बजाय लेजर का इस्तेमाल किया गया है. पासपोर्ट पर लोगों की व्यक्तिगत जानकारी लेजर से उकेरी गई है.
इसमें मेन फोटो के ऊपर कीनेग्राम, पासपोर्ट धारक की एक सेकेंडरी इमेज के साथ एक कस्टम व्यू-थ्रू विंडो, एक वेरिएबल लेजर इमेज और एक टेम्परेचर-सेंसिटिव इंक फीचर है.
नए कनाडाई पासपोर्ट में कवर पर मेपल के पत्ते हैं. वीजा के अंदर के पेज पर प्रकृति पर जोर दिया गया है. इसमें चार मौसमों का प्रतिनिधित्व करने वाले चित्र बनाए गए हैं. शरद ऋतु में बच्चों को कद्दू पकड़े हुए दिखाया गया है, जबकि वसंत में भालू दिखाया गया है.
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान सहित सात अन्य देशों के साथ, पासपोर्ट इंडेक्स को कनाडा के पासपोर्ट को मोबिलिटी स्कोर पर चौथा स्थान दिया गया है. यह अपनी वीजा विशेषताओं के लिए वैश्विक स्तर पर 26वें स्थान पर है. ये पासपोर्ट धारकों को 115 देशों में वीजा-फ्री एंट्री की अनुमति देता है.
कनाडा का नया पासपोर्ट गर्मियों के आखिर में शुरू किया जाएगा. साथ ही कनाडा के लोग अपने ट्रेवल डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन भी रिन्यू कर सकते हैं.