दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज अपने सफर पर निकल पड़ा है. यह क्रूज कोई सामान्य क्रूज नहीं, बल्कि पूरा शहर है. वंडर ऑफ द सी नाम का यह क्रूज फ्रांस के सेंट नाजायर में पिछले तीन वर्षों से तैयार हो रहा था. जानिए इस क्रूज की खासियतें...
वंडर ऑफ द सी क्रूज ने आखिरकार समुद्र की लहरों पर सवारी कर ली है. इस क्रूज का वजन 236,857 टन है. यह क्रूज तैरते शहर के नाम से विख्यात है. दुनिया का यह सबसे बड़ा क्रूज है जिसकी लंबाई 1,188 फीट है.
10 मंजिलों वाले इस क्रूज में 18 डेक, 24 गेस्ट एलीवेटर्स और 2,867 स्टेट रूम हैं. इस क्रूज में 6,988 मेहमान रह सकते हैं.
वंडर ऑफ द सी क्रूज पर समुद्र पर तैरता पहला लिविंग पार्क है. इस क्रूज के सेंट्रल पार्क में 20,000 से भी ज्यादा पौधे लगाए गए हैं.
वंडर ऑफ द सी क्रूज में 20 रेस्टोरेंट और 11 बार भी हैं. यानी इस क्रूज पर खाने पीने की कई वैरायटी मिलेंगी.
आधिकारिक तौर पर यह क्रूज अपनी पहली यात्रा 4 मार्च को फ्लोरिडा के Fort Lauderdale से शुरू करेगा. इसके बाद ये स्पेन के बार्सिलोना और रोम का रुख करेगा.
इसका वजन 236,857 टन है. इस क्रूज का स्वामित्व रॉयल कैरिबियन इंटरनेशनल के पास है.