भूटान के राजा का नाम जिग्मे खेसर नामग्याल और रानी का नाम जेत्सुन पेमा है. साल 2008 में खेसर ने राजगद्दी संभाली थी. वांगचुक दुनिया में सबसे कम उम्र में गद्दी संभालने वाले शख्स हैं.
वांगचुक और उनकी पत्नी पेमा की उम्र में 10 साल का अंतर है. जब वांगचुक 17 साल के थे तो पेमा 7 साल की थी. दोनों की पहली मुलाकात थिंफू में एक फैमिली पिकनिक के दौरान हुई थी.
जब वांगचुक ने पेमा को प्रपोज किया था तो उस वक्त वो राजा नहीं थे. उन्होंने शाही अंदाज में दोनों घुटनों के बल झुककर पेमा को प्रपोज किया था. वांगचुक ने कहा था कि जब तुम बड़ी हो जाओगी और तब तक हम दोनों सिंगल रहे तो मैं तुम्हे अपनी पत्नी बनाना चाहूंगा.
प्रपोज करने के बाद वांगचुक पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड चले गए. जब पेमा 15 साल की हुईं तो उनको लंदन भेज दिया गया. इसी दौरान फिर से दोनों की मुलाकात हुई.
वांगचुक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की. इसके बाद दोनों भूटान लौट आए और साल 2011 में अक्टूबर के महीने में दोनों ने शादी कर ली. ये शादी शाही रीति रिवाज से हुई थी.
भूटान में एक से अधिक पत्नी रखने का रिवाज है. लेकिन वांगचुक ने ऐलान कर दिया है कि वो पेमा के अलावा किसी दूसरी महिला से शादी नहीं करेंगे.