scorecardresearch
दुनिया

Photos: क्रिसमस के मौके पर गुलाबी रंग में रंगा दिल्ली का ताज होटल, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

होटल ताज में क्रिसमस सेलिब्रेशन
1/6

क्रिसमस की सजावट की तैयारियों में ताज होटल भी पीछे नहीं है इस बार ताज होटल में खास तरीके की सजावट की गई है. इस बार नए अंदाज में होटल को सजाया गया है. होटल की एंट्रेंस पर छोटे-छोटे ढेर सारे पेंगुइन के साथ में सजावट की गई है. साथ ही इस बार होटल में सजावट की थीम पिंक रखी गई है. 

होटल ताज में क्रिसमस सेलिब्रेशन
2/6

यह अंतरराष्ट्रीय थीम 'पिंक क्रिसमस' पर आधारित है. ताज होटल क्रिसमस पर लोगों को एक लुभावना अनुभव देना चाहता है इसलिए उन्होंने इस बार कुछ अलग करने का सोचा और क्रिसमस के रंगों में गुलाबी रंग का तड़का लगा दिया. 

होटल ताज में क्रिसमस सेलिब्रेशन
3/6

होटल की सजावट में तीन रंगों का इस्तेमाल हुआ है, पिंक, ब्लैक और गोल्डन. इन तीन रंगों के सजावट के सामान को खास ऑर्डर देकर बनवाया गया है. फूल, रेनडियर, क्रिसमस ट्री सभी गुलाबी और गोल्डन रंग में नजर आ रहे हैं.

होटल ताज में क्रिसमस सेलिब्रेशन
4/6

 ज्यादातर क्रिसमस की सजावट हरे, लाल और गोल्डन रंग से होती है, लेकिन ताज होटल की सजावट इसकी गुलाबी रंग की वजह से खास बन जाती है. होटल की सजावट में जो सबसे खास और अलग है वह है खाने की वस्तुओं से बने सजावट के सामान. तोहफे में देने के सजावटी सामानों को चॉकलेट और शुगर से बनाया गया है. खाने की चीजों से सैंटा क्लॉस बनाए गए हैं.

होटल ताज में क्रिसमस सेलिब्रेशन
5/6

होटल प्रशासन आने वालों मेहमानों को एक सुखद एहसास देना चाहता है. प्रशासन का कहना है कि साल के इस वक्त जब सभी दोस्त और परिवार एक साथ यहां क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए आएं तो उन्हें एक अलग और बेहद अच्छा वातावरण मिल सके इसकी पूरी कोशिश की जा रही है. 

होटल ताज में क्रिसमस सेलिब्रेशन
6/6

 ताज में आने वाले टूरिस्टों के लिए यह सजावट आकर्षण का केंद्र बन गई है. बच्चे से लेकर बड़े सभी इस के मुरीद हो रहे हैं.