scorecardresearch
दुनिया

Ebrahim Raisi Helicopter Crash: रेमन मैग्सेसे से लेकर समोरा मचेल तक… हवाई दुर्घटना में हुई थी इन 10 वैश्विक नेताओं की मृत्यु

Ebrahim Raisi (Photo/Getty Images)
1/11

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है. उनकी मृत्यु हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की वजह से हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है. दुर्घटनास्थल पर राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के जिंदा होने का कोई संकेत नहीं मिला है. हालांकि, दुनिया के कई ऐसे लीडर्स हैं जिनकी मृत्यु हवाई दुर्घटना में हुई है. यहां हम ऐसे ही 10 लीडर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मृत्यु हवाई दुर्घटना में हुई.

Ebrahim Raisi (1960-2024) (Photo/AFP)
2/11

1. इब्राहिम रईसी (1960-2024)

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 20 मई को हेलीकॉप्टर क्रैश में मृत्यु हो गई. उनके साथ विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोगों के साथ, मारे गए. 

General Zia-ul-Haq (1924-1988) (Photo/Getty Images)
3/11

2. जनरल जिया-उल-हक (1924-1988)

साल 1988 में पाकिस्तान के छठे राष्ट्रपति जनरल जिया-उल-हक की पाकिस्तान के बहावलपुर के पास एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. दुर्घटना का कारण टेक्निकल फेलियर बताया जाता है. 

Lech Kaczynski (1949-2010)(Photo/Getty Images)
4/11

3. लेक काजिंस्की (1949-2010)

पोलैंड के राष्ट्रपति लेक काजिंस्की की रूस के स्मोलेंस्क के पास एक विमान दुर्घटना में कई दूसरे बड़े पोलिश अधिकारियों के साथ मृत्यु हो गई थी. दुर्घटना तब हुई जब ये सभी लोग कैटिन नरसंहार की स्मृति में रूस जा रहे थे. 

Ramon Magsaysay (1907-1957) (Photo/Getty Images)
5/11

4. रेमन मैग्सेसे (1907-1957)

फिलीपींस के सातवें राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की सेबू में माउंट मानुंगगल पर एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. मैग्सेसे अपनी मजबूत कम्युनिस्ट विरोधी नीतियों और लोकतंत्र के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे.

Juvenal Habyarimana (1937-1994) (Photo/Getty Images)
6/11

5. जुवेनल हब्यारिमाना (1937-1994)

रवांडा के राष्ट्रपति जुवेनल हब्यारिमाना और बुरुंडी के राष्ट्रपति साइप्रियन नटरायमिरा (1955-1994) दोनों की मृत्यु हो गई थी, जब उनका विमान रवांडा के किगाली में उतरने ही वाला था. इस घटना को अक्सर रवांडा नरसंहार के लिए ट्रिगर के रूप में देखा जाता है. 
 

Samora Machel (1933-1986) (Photo/Getty Images)
7/11

6. समोरा मचेल (1933-1986)

मोजाम्बिक के राष्ट्रपति समोरा मचेल की मोजाम्बिक-दक्षिण अफ्रीका सीमा के पास एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. दुर्घटना का कारण विवादित है, हालांकि, कुछ लोग दक्षिण अफ्रीका के इसमें मिले होने का आरोप लगाते हैं.

Bingu wa Mutharika (1934-2012) (Photo/afp)
8/11

7. बिंगु वा मुथारिका (1934-2012)

मलावी के राष्ट्रपति बिंगु वा मुथारिका की मलावी के लिलोंग्वे में एक अस्पताल ले जाते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब मौसम के कारण उनके हेलीकॉप्टर का रास्ता बदल दिया गया था.
 

Hafez al-Assad (1930-2000) (Photo/Getty Images)
9/11

8. हाफिज अल-असद (1930-2000)

दमिश्क के निकट एक विमान दुर्घटना में सीरिया के राष्ट्रपति हाफिज अल-असद की मृत्यु हो गई थी. दुर्घटना रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी. हालांकि, कुछ लोगों ने इसमें गड़बड़ी की आशंका जताई थी. आधिकारिक कारण विमान चलाते समय हाफिज अल-असद को हुए दिल का दौरा बताया जाता है.

Leon M’ba (1902–1967) (Photo/AFP)
10/11

9. लियोन एम'बा (1902-1967)

गैबॉन के पहले राष्ट्रपति लियोन एम'बा की गैबॉन के तट पर एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.
 

Ibrahim Nasir (1926-2008) (Photo/Ibrahim Nasir official)
11/11

10. इब्राहिम नासिर (1926-2008)

मालदीव के दूसरे राष्ट्रपति इब्राहिम नासिर की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. तब वे निजी यात्रा के लिए मालदीव के एक आइलैंड जा रहे थे.