scorecardresearch
दुनिया

Dubai Rain Photos: एयरपोर्ट से लेकर स्कूल-कॉलेज तक… पानी-पानी हुआ दुबई, 75 साल में आज तक की सबसे ज्यादा बारिश, तस्वीरों में देखें हाल

दुबई (फोटो-रॉयटर्स)
1/7

रेगिस्तानी देश दुबई में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. संयुक्त अरब अमीरात में भारी बारिश हुई है. इसे 75 सालों की सबसे खतरनाक बारिश कहा जा रहा है. दुबई में हाईवे से लेकर एयरपोर्ट और स्कूल तक में पानी भर गया है. इतना ही नहीं दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट भी इससे बाधित हो गई हैं. (फोटो-रॉयटर्स)

दुबई (फोटो-AP)
2/7

दुबई में सोमवार रात से बारिश शुरू हुई है.  वहीं मंगलवार शाम तक 142 मिमी (5.59 इंच) से ज्यादा पानी दुबई के रेगिस्तानी शहर को भिगो चुका है.
 

दुबई (फोटो-रॉयटर्स)
3/7

संयुक्त अरब अमीरात के कुछ अंतर्देशीय क्षेत्रों में 24 घंटों से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक 80 मिमी (3.2 इंच) से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. ये वार्षिक औसत लगभग 100 मिमी के करीब है. बता दें, दूबई एक सूखा मुल्क है जहां बहुत कम बारिश होती है. लेकिन सर्दियों के महीनों के दौरान यहां समय-समय पर बारिश होती रहती है. (फोटो-रॉयटर्स)
 

दुबई (फोटो-रॉयटर्स)
4/7

सड़कों तक पर पानी भर गया है. इतना ही नहीं ये पानी लोगों के घरों में तक भी चला गया है. इसे ही देखते हुए प्रशासन ने पानी को निकालने के लिए सड़कों पर टैंकर ट्रक भेजे हैं. (फोटो-रॉयटर्स)
 

दुबई (फोटो-रॉयटर्स)
5/7

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों के अनुसार, फ्लैगशिप शॉपिंग सेंटर दुबई मॉल और मॉल ऑफ एमिरेट्स दोनों में बाढ़ आ गई, दुबई मेट्रो स्टेशन में भी पानी भर गया है. (फोटो-रॉयटर्स)

दुबई (फोटो-रॉयटर्स)
6/7

बारिश को देखते हुए राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि बाढ़ और जल जमाव वाले इलाकों से दूर रहें. संयुक्त अरब अमीरात सरकार के मीडिया ऑफिस ने अपने पोस्ट में और भी अधिक बारिश की आशंका जताई है. (फोटो-रॉयटर्स)
 

दुबई (फोटो-रॉयटर्स)
7/7

इतना ही नहीं दुबई के खराब हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने भी मंगलवार को आने वाली कुछ फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया है. (फोटो-रॉयटर्स)