scorecardresearch
दुनिया

PM Modi met Elon Musk: एलन मस्क ने दिया पीएम मोदी को खास तोहफा, टेक बिलेनियर के बच्चों से भी मिले प्रधानमंत्री, देखिए तस्वीरें

PM modi met elon musk
1/6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन के ब्लेयर हाउस में टेस्ला प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की. दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर आए प्रधानमंत्री बुधवार रात वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे. डोनाल्ड ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के हेड एलन मस्क ने ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी का स्वागत किया. (तस्वीर साभार- पीटीआई)

PM modi met elon musk
2/6

टेक दिग्गज, एलन मस्क के साथ उनके तीन बच्चे - एक्स, स्ट्राइडर और एज़्योर भी थे. मुलाकात के दौरान एलन मस्क ने पीएम मोदी को एक खास तोहफा दिया. उन्होंने मोदी को एक स्टारशिप हेक्सागोनल हीटशील्ड टाइल गिफ्ट की. पीएम मोदी मस्क के बच्चों से भी मिले. पीएम मोदी और मस्क के बीच यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ उनकी चर्चा समाप्त होने के बाद हुई. प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी थे. (तस्वीर साभार- पीटीआई)

PM modi met elon musk
3/6

मस्क से अपनी मुलाकात के तुरंत बाद, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्हें एलोन मस्क के परिवार से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "वाशिंगटन डीसी में @elonmusk के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें स्पेस, मॉबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दे शामिल हैं. मैंने रिफॉर्म और 'मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस' को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की." (तस्वीर साभार- पीटीआई)

PM modi met elon musk
4/6

प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि पीएम मोदी और मस्क दोनों ने इनोवेशन, स्पेस एक्सप्लोरेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सस्टेनेबल डेवलपमेंट में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की. इस मीटिंग में मस्क के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा. आपको बता दें कि पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात पहले भी कई बार हो चुकी है. (तस्वीर साभार- पीटीआई)

PM modi met elon musk
5/6

पीएम मोदी ने 2015 में सैन जोस में टेस्ला प्लांट का दौरा भी किया था. और इस बार मस्क ने अपने बच्चों को पीएम मोदी से मिलवाया है. ब्लेयर हाउस में मीटिंग के बाद, पीएम मोदी ने मस्क के बच्चों को तीन किताबें उपहार में दीं - नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की "द क्रिसेंट मून", "द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन" और पंडित विष्णु शर्मा की "पंचतंत्र." (तस्वीर साभार- पीटीआई)

PM modi met elon musk
6/6

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ मस्क की बैठक का एक प्रमुख एजेंडा भारत में स्टारलिंक का पेंडिंग लाइसेंस एप्रुवल था. मस्क की स्पेसएक्स कंपनी से ऑपरेट होने वाली सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सेवा, भारतीय बाजार में अपने ऑपरेशन्स बढ़ान के लिए रेगुलेटरी क्लियरेंस मांग रही है. भारत में भी स्टारलिंक को लेकर काफी समय से चर्चा जारी है. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस लौटने के बाद पीएम मोदी की यह पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा है. (तस्वीर साभार- पीटीआई)