scorecardresearch
दुनिया

Russia Ukraine crisis: जान बचाने के लिए भागे लोग, देखिए शॉकिंग और इमोशनल तस्वीरें...

ये तस्वीर डैन मैकलॉघलिन के twitter पेज @DanMcL99 से ली गई है.
1/8

डैन मैकलॉघलिन(Dan McLaughlin) के twitter पेज @DanMcL99 से ली गई इस तस्वीर में लिखा गया कि खार्किव में, लरिसा, येलेना और उनकी कैट चैनल सुबह 5 बजे से जागे हुए हैं. विस्फोटों की वजह से सभी को अगले 30 मिनट में अपना सामान पैक करना पड़ा. ये सभी पश्चिम की तरफ जाने की योजना बना रहे हैं. लेकिन कहीं भी जाने के लिए ना कोई गाड़ी है ना किसी भी तरह के कोई इंतेजाम.  1.4 मिलियन की आबादी वाला यह शहर एक बुरे सपने का सामना कर रहा है.

रूस की जमीनी सेना( Russia ground forces) यूक्रेन पर कई दिशाओं से हमला कर रही है.
2/8

रूस की जमीनी सेना( Russia ground forces) यूक्रेन पर कई दिशाओं से हमला कर रही है. रूसी सेना के हमले के बाद यूक्रेन के खार्किव के करीब चुगुयेव(Chuguyev near Kharkiv) एयरपोर्ट से धुंआ उठने का मंजर.
 

हमले के बाद यूक्रेन के लोग लोग पलायन कर रहे हैं
3/8

हमले के बाद यूक्रेन के लोग लोग पलायन कर रहे हैं, देश छोड़ने की जल्दी  तो इनलोगों को जरूर है लेकिन इन्हें ये नहीं पता कि ये जाएंगे कहां? रूसी सेना ने चेर्निहाइव, खार्किंव, लुहान्स क्षेत्रों(Chernihiv, Kharkiv and Luhansk regions) को क्रास कर लिया है.  

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में डर और दहशत का माहौल साफ नजर आ रहा है
4/8

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में डर और दहशत का माहौल साफ नजर आ रहा है. खार्किव शहर की ये तस्वीर बयां करती है कि लोग किस तरह अपने ही देश में अपने लोगों का खून और अपने ऊपर अत्याचार होते देख रहे हैं. 

रूस की जमीनी सेना यूक्रेन पर कई दिशाओं से हमला कर रही है
5/8

व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में 'मिलिट्री ऑपरेशन' के ऐलान के बाद  पुलिस अधिकारी  सड़क पर गिरी मिसाइल के अवशेषों का मुआयना करते हुए. इसके अलावा रूस की जमीनी सेना( Russia ground forces) यूक्रेन पर कई दिशाओं से हमला कर रही है

यूक्रेन के खैरकीव इलाके में रूस ने एयरस्ट्राइक की तो पूरी बिल्डिंग ही तबाह हो गई.
6/8

यूक्रेन के खैरकीव इलाके में रूस ने एयरस्ट्राइक की तो पूरी बिल्डिंग ही तबाह हो गई. यहां कई लोगों की जान गई, इन्हीं में से एक ने जब अपने को खोया तो दर्द की तस्वीर कुछ ऐसी थी.

ये तस्वीर यूक्रेन के खैरकीव इलाके की है
7/8

ये तस्वीर यूक्रेन के खैरकीव इलाके की है. जहां पर एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हुई हैं. रूसी सेना ने यहां बिल्डिंग के बाहर ही एयरस्ट्राइक की है, जिसकी वजह से  महिला को गंभीर चोट लगी. 

यूक्रेन को तबाह करने रूस आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. 
8/8

यूक्रेन को तबाह करने रूस आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. रूस ने कहा कि वह यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली(air defense system) को नष्ट करने उच्च सटीक हथियारों(high-precision weapons) का इस्तेमाल कर रहा है. फोटो क्रेडिट-ANADOLU AGENCY