scorecardresearch
दुनिया

Srilanka:आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हुआ हिंसक प्रदर्शन...लोगों ने पुलिस पर किया हमला

Srilanka
1/8

श्रीलंका में महंगाई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी है. लोग इतने ज्यादा त्रस्त हो चुके हैं कि गुरुवार देर रात हजारों छात्र कोलंबों में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास के बाहर जमा हो गए और जमकर प्रदर्शन किया.

Srilanka
2/8

झड़प इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस को उन्हें रोकने के लिए वॉटर कैनन और लाठियों का इस्तेमाल करना पड़ा. कर्ज के बोझ तले दबा हुआ यह देश गंभीर संकट से गुजर रहा है. खाने के सामान के बढ़ते दाम और इसकी कमी के कारण लोग बेहाल हैं.

Srilanka
3/8

डेली मिरर समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति के मीडिया प्रभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि मिरिहाना में राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास के पास अशांति के पीछे एक चरमपंथी समूह था. 

Srilanka
4/8

श्रीलंका इस समय इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

Srilanka
5/8

ईंधन,रसोई गैस के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है, जरूरी आपूर्ति की कमी को लेकर लोगों के बीच रोष है. दिन में 13 घंटे बिजली कटौती हो रही है.

Srilanka
6/8

राष्ट्रपति भवन के बाहर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए करीब 500 लोगों की भीड़ जमा की गई और राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

Srilanka
7/8

इस दौरान प्रदर्शन बेकाबू हो गया और वहां मौजूदा बल ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की. 

Srilanka
8/8

 लोगों ने पुलिस पर पत्थरों और बोतलों से हमला किया, जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. (सभी तस्वीरें साभार: AP )