scorecardresearch
दुनिया

World's Largest Cargo Plane: रूस यूक्रेन हमले में तबाह हो गया दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान, चारों तरफ फैला है बर्बादी का मंजर

Russia Ukraine war images
1/9

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध की तस्वीरें बेहद खतरनाक हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में होस्तोमल एयरबेस मौजूद है. ये वही एयरबेस है जहां दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान खड़ा रहता है. ये विमान यहीं से संचालित होता है. अब लगातार चल रहे युद्ध के कारण ये पूरा तहस-नहस हो चुका है. 
(फोटोः ललित मोहन जोशी/India Today)
 

Russia Ukraine war images
2/9

हालांकि यूक्रेन को भरोसा है कि वो इस विमान को ठीक कर लेगा. लेकिन युद्ध है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है. युद्ध के कारण नुकसान के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रूस के लगातार हमले के कारण ये एयरबेस पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. इस एयरबेस में हर जगह केवल छेद ही छेद हैं.
(फोटोः ललित मोहन जोशी/India Today)
 

Russia Ukraine war images
3/9

 

 

 

एयर बेस के किनारे अब केवल गाड़ियों का कंकाल बचा है. रूस के युद्ध के कारण पूरा एयरबेस तबाह हो चुका है. रूसी सैनिकों के हमले ने दुनिया के सबसे बड़े विमान को तहस-नहस कर दिया है. 
(फोटोः ललित मोहन जोशी/India Today)
 

Russia Ukraine war images
4/9

स्थिति इतनी खराब है कि एयरबेस पर रखे रूसी हथियारों, पुराने बमों और बेकार चीजों को हटाया ही नहीं जा पा रहा है. लोग इस जगह को फिर से इस्तेमाल में लाना चाहते हैं कि लेकिन हमलों के डर से कोई वहां नहीं जा रहा है. 
(फोटोः ललित मोहन जोशी/India Today)
 

Russia Ukraien War images
5/9

यूक्रोबोरोनप्रोम ने एंतोनोव एएन-225 म्रिया (Antonov AN-225 Mriya) विमान को लेकर कहा था कि हम अगले पांच साल में और म्रिया बनाएंगे. इसको बनाने में करीब 3 बिलियन डॉलर्स यानी 22,670 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने अपने ट्विटर पर कहा भले ही रूस ने हमारे म्रिया को बर्बाद किया हो. लेकिन वह हमारे सपने को चूर नहीं कर पाएगा. हम एक मजबूत, आजाद और लोकतांत्रिक यूरोपियन देश का निर्माण करेंगे.
(फोटोः ललित मोहन जोशी/India Today)
 

Russia Ukraine War Images
6/9

एंतोनोव ने आगे बताया कि उसके एक्सपर्टस विमान की तकनीकी सेहत की जांच कर रहे हैं. एएन-225 ने दिसंबर 1988 में अपनी उड़ान भरी थी. इस विमान के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.
(फोटोः ललित मोहन जोशी/India Today)
 

Russia Ukraine war images
7/9

इस विमान की लंबाई 275.7 फीट और ऊंचाई 59.5 फीट है. सामान लोड किए बिना भी इस प्लेन का वजन 2.85 लाख किलोग्राम है. एक बार में इसमें 3 लाख किलोग्राम ईंधन भरा जा सकता है. 
(फोटोः ललित मोहन जोशी/India Today)
 

Russia Ukriane War images
8/9

 

यह एक बार में 46 हजार क्यूबिक फीट माल अपने में लोड करके उड़ सकता है. पहले ये विमान इस एयरबेस की शान हुआ करता था, लेकिन अब यहां पर केवल बम ही बम दिखते हैं. वो भी फटे हुए.
(फोटोः ललित मोहन जोशी/India Today)
 

Russia Ukraine War images
9/9

एंतोनोव एएन-225 म्रिया आमतौर पर 36 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है. हालांकि जरूरत के हिसाब से ये अपनी ऊंचाई कम ज्यादा भी कर सकता है. 
(फोटोः ललित मोहन जोशी/India Today)