scorecardresearch

8 करोड़ रुपए से ज्यादा में बिकी एडॉल्फ हिटलर की घड़ी, एक यूरोपियन यहूदी ने खरीदी

हाल ही में, जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की घड़ी की नीलामी की गई. बहुत से यहूदियों ने इस नीलामी का विरोध किया. लेकिन बताया जा रहा है कि एक यहूदी ने इस घड़ी को 8 करोड़ से ज्यादा की कीमत पर खरीदा है.

Adolf Hitler (Photo: Wikipedia) Adolf Hitler (Photo: Wikipedia)
हाइलाइट्स
  • एडॉल्फ हिटलर की घड़ी की हुई नीलामी

मैरीलैंड के एक ऑक्शन हाउस ने हाल ही में, एक कलाई घड़ी (Wristwatch) की नीलामी की और यह 1.1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ से ज्यादा में बिकी. आपको बता दें कि यह घड़ी एडॉल्फ हिटलर की थी. चेसापीक सिटी में अलेक्जेंडर ऐतिहासिक नीलामी ने घड़ी को द्वितीय विश्व युद्ध के अवशेष के रूप में ऐतिहासिक बताते हुए 2 से 4 मिलियन डॉलर के बीच इसकी कीमत लगाई थी.

बताया जा रहा है कि कई यहूदी नेताओं और अन्य लोगों ने घड़ी की बिक्री पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसका कोई ऐतिहासिक मूल्य नहीं है. हालांकि, ऑक्शन हाउस के अध्यक्ष बिल पैनागोपुलोस ने नीलामी को डिफेंड किया और कहा कि घड़ी को एक यूरोपीय यहूदी ने खरीदा है.

घड़ी पर बना हुआ है स्वास्तिक

इस घड़ी में AH लिखा हुआ है और एक स्वास्तिक है. ऑक्शन हाउस का कहना है कि एक फ्रांसीसी सैनिक ने इस घड़ी को युद्ध की लूट के रूप में जब्त कर लिया था और अब इसका ऑक्शन किया गया है. 

आपको बता दें कि हिटलर ऑस्ट्रियाई मूल के जर्मन राजनेता थे. साल 1933 से 1945 तक वह जर्मनी के तानाशाह थे. वह नाजी पार्टी के नेता के रूप में सत्ता में आए. अपनी तानाशाही के दौरान, उन्होंने 1 सितंबर 1939 को पोलैंड पर आक्रमण करके यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत की. वह लाखों यहूदियों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार थे.