ट्विटर, अमेजन, फेसबुक के बाद अब कोल्ड ड्रिंक और चिप्स बनाने वाली कंपनी पेप्सिको भी कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, पेप्सिको इंक. अपने उत्तरी अमेरिकी स्नैक और बेवरेज इकाइयों से मुख्यालय कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. यह इस बात का संकेत है कि कॉर्पोरेट कटौती टेक्नोलॉजी और मीडिया कंपनियों से आगे बढ़ने लगी है. कंपनी के शेयरों में सोमवार को करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिली और 183.12 डॉलर पर बंद हुए.
सरल बनाने के उद्देश्य से कर रही छंटनी
जर्नल ने सोमवार को एक इंटरनल मेमो का हवाला देते हुए सूचना दी कि खरीद, न्यूयॉर्क स्थित कंपनी सैकड़ों कर्मचारियों को बर्खास्त कर देगी. पेप्सिको ने छंटनी को संगठन को "सरल" बनाने के इरादे का नाम दिया. हालांकि पेप्सिको के प्रवक्ता की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. जर्नल के अनुसार कर्मचारियों को भेजे गए एक मेमो में, पेप्सिको ने कर्मचारियों से कहा कि छंटनी का उद्देश्य संगठन को सरल बनाना है ताकि हम अधिक कुशलता से काम कर सकें. वहीं लोगों ने कहा कि पेय व्यवसाय में कटौती भारी होगी क्योंकि स्नैक्स यूनिट ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के साथ पहले से ही छंटनी की है. भले ही यह चीनी, कॉर्न और आलू जैसी वस्तुओं के लिए अधिक भुगतान कर रहा है और उन उच्च कीमतों को उपभोक्ताओं पर पारित कर रहा है. फ्रिटो-ले चिप्स, माउंटेन ड्यू शीतल पेय और क्वेकर ओट्स अनाज के निर्माता ने कहा है कि इसके उत्पादों की मांग मजबूत बनी हुई है.
क्या है कंपनी का बिजनेस?
बता दें कि कंपनी डोरिटोस, लैज़ पौटेटो चिप्स और क्वैकर ऑट्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा कंपनी कोल्ड ड्रिंक्स भी बनाती है. पिछले साल 25 दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक, पेप्सिको के पास पूरी दुनिया में 309000 कर्मचारी हैं, जिसमें से 129000 कर्मचारी सिर्फ अमेरिका में हैं. आपको बता दें कि अनिश्चित आर्थिक वातावरण और महंगाई ने कई कंपनियों को परेशान कर दिया है जिसकी वजह से उन्हें कॉस्ट कटिंग करनी पड़ रही है. नेशनल पब्लिक रेडियो ने हायरिंग को बंद कर दिया है. वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक का सीएनएन भी कर्मचारियों को निकालने में जुटा हुआ है.
इसके अलावा, पीसी-निर्माता हेवलेट पैकर्ड ने कहा कि यह अगले तीन वर्षों में 6,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगा, क्योंकि विश्व अर्थव्यवस्था में मंदी अमेरिकी तकनीकी क्षेत्र को गले लगा रही है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी दारा खोसरोशाही ने गुरुवार को कहा, "Uber Technologies Inc. नौकरियों में कटौती करने पर विचार नहीं कर रही है, भले ही DoorDash Inc. से Lyft Inc. के प्रतिस्पर्धियों ने अनिश्चित आर्थिक दृष्टिकोण से निपटने के लिए कर्मचारियों की कटौती की हो."