अमेरिका में शिकागो के ओ हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक पैसेंजर ने अचानक विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया और प्लेन के विंग्स पर चलने लगा. ये देखकर विमान में मौजूद पैसेंजर्स घबरा गए.
आरोपी पैसेंजर गिरफ्तार-
ये वाकया शिकागो एयरपोर्ट पर गुरुवार की सुबह 4.30 बजे हुआ. आरोपी पैसेंजर यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 2478 में सवार था और सेनडियागो से आ रहा था. हालांकि जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त विमान एयरपोर्ट के टैक्सी एरिया में खड़ा था. पैसेंजर ने अचानक प्लेन का इमरजेंसी गेट खोल दिया और विंग्स पर चलने लगा. वो विंग्स पर धीरे-धीरे एयरफील्ड पर उतरने की कोशिश कर रहा था. इस वाक्ये के बाद पुलिस ने आरोपी पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरे पैसेंजर ने शेयर की तस्वीर-
उस फ्लाइट में सवार MaryEllen Eagelston नाम की पैसेंजर ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की. जिसमें विमान का इमरजेंसी गेट खुला हुआ दिखाई दे रहा है.
शिकागो पुलिस के मुताबिक पैसेंजर का नाम रेंडी फ्रैंक डेविला है और उसे लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को 27 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि विमान में बैठने के कुछ देर बाद ही पैसेंजर इमरजेंसी गेट की तरफ चला गया.
पहले भी हुई थी ऐसी घटना-
ये पहली बार नहीं है, जब किसी पैसेंजर ने विमान का इमरजेंसी गेट खोला है. इससे पहले फरवरी में अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने हवा में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की थी. फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे कॉफी मग से मारा था.
ये भी पढ़ें: