scorecardresearch

Israel-Hamas War: अरब-इजराइली एक्ट्रेस मैसा अब्देल हादी को क्यों गिरफ्तार किया गया है?

37 साल की एक्ट्रेस ने कई इजराइली शो, हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर "वर्ल्ड वॉर जेड" और हाल ही में ब्रिटिश टीवी सीरीज "बगदाद सेंट्रल" में एक्टिंग किया है. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फॉलोइंग है.

Arab-Israeli Actor Maisa Abdel Hadi Arab-Israeli Actor Maisa Abdel Hadi
हाइलाइट्स
  • हमास के सपोर्ट में आई एक्ट्रेस गिरफ्तार

  • इजराइल के खिलाफ दिए बयान

अरब-इजराइली अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी (Maisa Abdel Hadi) को इजराइली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनपर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए "आतंकवाद को बढ़ावा देने" का आरोप है. मैसा के अलावा इजराइल-हमास युद्ध के बारे में टिप्पणी करने की वजह से कईयों को जेल में डाला गया है. 

क्या लिखा था पोस्ट में
हादी ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान गाजा पट्टी और इजराइल के बीच दीवार को तोड़ते हुए एक बुलडोजर की तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें इजराइल का कहना था कि उसके 1,400 से लोग मारे गए थे. जबकि हमास का दावा था कि इजराइल के 5,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "चलो बर्लिन शैली में चलते हैं." एक्ट्रेस ने 85 वर्षीय महिला याफा अदार की तस्वीरें भी पोस्ट की थी, जिसे हमास ने बंधक बना लिया था. इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि अभिनेत्री ने कई ऐसे बयान दिए हैं जो इजराइल के नागरिकों के खिलाफ हैं.

कौन हैं मैसा अब्देल हादी

37 साल की एक्ट्रेस मैसा अब्देल हादी ने कई इजराइली शोज, हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर "वर्ल्ड वॉर जेड" और हाल ही में आई ब्रिटिश टीवी सीरीज "बगदाद सेंट्रल" में एक्टिंग की है. हादी के वकील जाफ़र फराह ने कहा है कि, "उन पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप है." एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके इजराइली को-स्टार ओफर शेखर ने भी आलोचना की थी. इससे पहले अरब-इजराइली सिंगर दलाल अबू अम्नेह को भी इस सप्ताह उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था.

इजराइल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा को लेकर सहानुभूति भरी पोस्ट करने वाले कई इजराइली अल्पसंख्यकों और फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ को कॉलेजों से निष्कासित कर दिया गया है.

इजराइल और हमास के बीच जारी है जंग

जंग की शुरुआत के बाद से इजराइल की गाजा पर भारी बमबारी जारी है. अब तक गाजा में 5800 से अधिक लोग मारे गए हैं. इनमें से 80 लोगों की मौत बीती रात हुए हमले में हुई.