scorecardresearch

कोविड लॉटरी: वैक्सीन लगवाने के लिए इस महिला को मिले 10 लाख डॉलर

एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने सिर्फ COVID-19 वैक्सीन लगवाने के लिए 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (US $744,900) नकद जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया के वैक्सीन लॉटरी पुरस्कार में लगभग तीन मिलियन ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने भाग लिया था. और उनमें से 25 वर्षीया जोआन झू (Joanne Zhu) का नाम लकी ड्रा में निकला.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • तीन मिलियन ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने लिया था भाग

  • ऑस्ट्रेलिया में 80% से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने सिर्फ COVID-19 वैक्सीन लगवाने के लिए 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (US $744,900) नकद जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया के वैक्सीन लॉटरी पुरस्कार में लगभग तीन मिलियन ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने भाग लिया था. और उनमें से 25 वर्षीया जोआन झू (Joanne Zhu) का नाम लकी ड्रा में निकला.

बताया जा रहा है कि 'मिलियन डॉलर वैक्स एलायंस' के रूप में जाने जाने वाले एक परोपकारियों और कंपनियों के समूह ने ऑस्ट्रेलियाई लोगों को COVID-19 वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए धन आवंटित किया था. 

कोविड-19 वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की पहल: 

सिडनी की झू ने मीडिया को बताया कि लॉटरी के आयोजकों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उस समय वह काम पर थीं. लेकिन बाद में जब उन्होंने आयोजकों से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि उन्होंने एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम जीता है. 

ऑस्ट्रेलिया में यह इनाम जीतने वाली वह इकलौती हैं. झू का कहना है कि इनाम के कुछ पैसे वह अपने परिवार से मिलने के लिए खर्च करेंगी और बाकी पैसों को वह निवेश करने की योजना बना रही हैं. झू अपने परिवार को चीनी नव वर्ष पर पांच सितारा होटल में खाना खिलाना चाहती हैं. 

साथ ही, उनका कहना है कि वह इन पैसों को सही जगह इंवेस्ट करके भविष्य में और ज्यादा पैसे कमाना चाहती हैं. ताकि गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर सकें। 

एक मिलियन डॉलर के नकद पुरस्कार के अलावा, मिलियन डॉलर वैक्स पहल ने एक हजार डॉलर के 100 उपहार कार्ड्स भी ऑफर किए. पूरे अक्टूबर महीने में कार्ड बांटे गए. इस पहल के कारण 80% से अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों को वैक्सीन देने में काफी मदद मिली है.

ये भी पढ़ें: