scorecardresearch

Blair House: 119 कमरे, 35 बाथरूम, 70 हजार स्क्वायर फीट एरिया... अमेरिका में 200 साल पुराना ये घर है पीएम मोदी का आशियाना

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान वो अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफिशियल गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में रुके हुए हैं. ब्लेयर हाउस 200 साल पुराना घर है. इसे साल 1824 में अमेरिकी सेना के पहले सर्जन जनरल डॉ. जोसेफ लोवेल के लिए बनाया गया था. हालांकि साल 1836 में फ्रांसिस प्रेस्टन ब्लेयर ने इसे खरीद लिया. इसके बाद ही इसे ब्लेयर हाउस नाम दिया गया.

Blair House Blair House

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी वॉशिंगटन के ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं. यह घर अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक गेस्ट हाउस है. यह घर 200 साल पुराना है. ब्लेयर हाउस अमेरिका के राजनीतिक और कूटनीतिक इतिहास का अहम हिस्सा रहा है. साल 1971 में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ब्लेयर हाउस में ठहरी थीं. चलिए आपको वॉशिंगटन के इस खास घर के बारे में बताते हैं.

Blair House (Photo/BlairHouse)
Blair House (Photo/BlairHouse)

अमेरिका में कितना खास है ब्लेयर हाउस?
ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक गेस्ट हाउस है. इस घर की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जो भी अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतता है तो वो व्हाइट हाउस जाने से पहले ब्लेयर हाउस में रुकता है. यह घर वॉशिंगटन के पेन्सिल्वेनिया एवेन्यू में आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस के सामने है. ब्लेयर हाउस में कई अहम उच्च-स्तरीय शिखर सम्मेलन हुए हैं.

Blair House (Photo/BlairHouse)
Blair House (Photo/BlairHouse)

200 साल पुराना है ब्लेयर हाउस-
ब्लेयर हाउस 200 साल पहले बनाया गया था. इसे साल 1824 में अमेरिकी सेना के पहले सर्जन जनरल डॉ. जोसेफ लोवेल के लिए बनाया गया था. हालांकि साल 1836 में फ्रांसिस प्रेस्टन ब्लेयर ने इसे खरीद लिया. इसके बाद ही इसे ब्लेयर हाउस नाम दिया गया. ब्लेयर एंड्रूय जैक्सन और अब्राहम लिंकन के सलाहकार थे. इस घर में ब्लेयर के वंशज 100 साल तक रहे.

सम्बंधित ख़बरें

Blair House (Photo/BlairHouse)
Blair House (Photo/BlairHouse)

ब्लेयर हाउस कैसे बना गेस्ट हाउस?
ब्लेयर हाउस के अमेरिकी राष्ट्रपित का गेस्ट हाउस बनने के पीछे भी एक कहानी है. कहा जाता है कि एक बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल अमेरिका के दौर पर थे. वो व्हाइट हाउस में ठहरे थे. उनको सिंगार पीते हुए टहलने की आदत थी. वो सिंगार पीते हुए व्हाइट हाउस में टहल रहे थे, तभी राष्ट्रपित रूजवेल्ट की पत्नी बाहर आईं और उनकी मुलाकात चर्चिल से हो गई. एलेनोर रूजवेल्ट को ये अच्छा नहीं लगा. कहा जाता है कि इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पत्नी एलेनोर रूजवेल्ट ने पति से कहा कि राष्ट्रपति का भी एक गेस्ट हाउस होना चाहिए. जिसमें वो अपने मेहमानों को ठहरा सकें.
इसके बाद साल 1942 में राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने ब्लेयर हाउस को आधिकारिक गेस्ट हाउस के तौर पर इस्तेमाल करने की सिफारिश की और कांग्रेस से इसको मंजूरी मिल गई. इसके बाद ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक गेस्ट हाउस बन गया. 

Blair House (Photo/BlairHouse)
Blair House (Photo/BlairHouse)

कितना भव्य है ब्लेयर हाउस-
ब्लेयर हाउस एक आलीशान बंगला है. इसमें 119 कमरे हैं. इसमें से 14 कमरों को अमेरिकी सरकार के मेहमानों के लिए रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा इसमें 9 स्टाफ बेडरूम, 4 डाइनिंग रूम, 14 गेस्ट हाउस, 35 बाथरूम, लॉन्ड्री, किचन, जिम, सैलून और एक फ्लावर शॉप है. ब्लेयर हाउस 70 हजार स्क्वायर फीट में फैला है.

Blair House (Photo/BlairHouse)
Blair House (Photo/BlairHouse)

ये भी पढ़ें: