scorecardresearch

सोशल मीडिया के जरिए यूक्रेन के रिफ्यूजी परिवार से जुड़ा यह शख्स, मदद के लिए खरीदा 10 लाख का घर

जेमी ह्यूजेस ने रेक्सहम, वेल्स में एक यूक्रेनी शरणीर्थी परिवार के लिए 10 लाख रुपए में तीन-बेडरूम का घर खरीदा है. यह परिवार 10 अप्रैल तक इस घर में शिफ्ट हो सकता है.

Representative Image (Photo: Wikimedia Commons) Representative Image (Photo: Wikimedia Commons)
हाइलाइट्स
  • ब्रिटिश व्यक्ति ने की मिसाल

  • यूक्रेनी परिवार के लिए खरीदा घर

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लाखों यूक्रेनी लोग अपना घर छोड़कर दूसरे युरोपीय देशों में शरण ले रहे हैं. उनके पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है. पर इस क्रूरता के बीच बहुत से लोग उम्मीद की किरण बनकर सामने आ रहे हैं. हर कोई अपने- अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहा है. 

इस मामले में एक ब्रिटिश व्यक्ति ने मिसाल पेश की है. उन्होंने एक मजबूर शरणार्थी यूक्रेनी परिवार के लिए  रेक्सहम (Wrexham) में एक तीन बेडरूम का घर खरीदा है. इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है. यह कहानी है ब्रिटेन के रहने वाले जेमी ह्यूजेस की. 

सोशल मीडिया के जरिए जुड़े

जेमी ह्यूजेस ने यूक्रेनी महिला मारिया और उनके तीन बेटों के लिए यह घर खरीदा है. मारिया का परिवार यूक्रेन से भागने के लिए मजबूर हो गया क्योंकि उनके घर से 10 मील दूरी पर बमबारी हो रही थी. ह्यूजेस दो हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर शरणार्थियों की मदद करने के उद्देश्य से इस  परिवार से जुड़े. 

अगर मारिया के परिवार के वीजा की समय पर पुष्टि हो जाती है तो उम्मीद है कि 10 अप्रैल तक वो इस घर में शिफ्ट हो जाएंगे. फिलहाल स्थानीय लोग इस घर को मारिया और उनके बच्चों के लिए तैयार करने में मदद कर रहे हैं. 

टेलीकॉम कंपनी में काम करते हैं ह्यूजेस

ह्यूजेस ने 21 साल की उम्र में एक टेलीकॉम कंपनी में काम करना शुरू किया था. उनका कहना है कि लाखों लोगों को इस तरह अपने घरों से भागते हुए देखना दुखदायी है. इसलिए उन्होंने मदद करने का फैसला किया. पहले उन्होंने अपने घर में एक एनेक्स बनाने पर विचार किया जिसे वह शरणार्थी परिवार को दे सकें. लेकिन इस काम में लगभग दो साल लग जाते. 

इसलिए उन्होंने यह घर खरीदा. मारिया अभी भी पश्चिमी यूक्रेन में अपने बच्चों के साथ हैं. उनका कहना है कि उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कोई इस तरह उनकी मदद कर सकता है. फिलहाल वह पोलैंड में एक शरणार्थी शिविर में जा रही हैं, जहां वे ब्रिटेन में शरणार्थी बनने के लिए रजिस्टर करेंगी.