scorecardresearch

California Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिल्स में लगी आग के चपेट में आई हॉलीवुड हिल्स, भीषण आग में कई लोगों ने गंवाई जान

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने अब और भयानक रूप ले लिया है. इस भयानक आग में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 24 पहुंच चुकी है.

California Los Angeles Wildfires California Los Angeles Wildfires
हाइलाइट्स
  • हॉलीवुड हिल्स आग की चपेट में

  • आग से हुआ बहुत ज्यादा नुकसान 

अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों से फैली आग ने लॉस एंजिल्स में ऐसी भयानक तबाही मचाई कि इस देखकर हर कोई सहम जा रहा है. आग की वजह से लाखों लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं, जिनमें अमेरिकी फिल्म जगत की कई हस्तियां भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने अब और भयानक रूप ले लिया है. इस भयानक आग में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 24 पहुंच चुकी है. 

लॉस एंजेलिस काउंटी के मेडिकल एग्जामिनर के मुताबिक, 8 मौतें पैलिसेड्स फायर की वजह से हुई है, बाकी 16 लोगों की मौतें ईटन फायर की वजह से हुई हैं. इस भीषण आग में जान गंवाने वाले सभी स्थानीय लोग हैं, जो मजबूरी में घर नहीं छोड़ना चाहते थे और अपने घर को बचाते हुए उनकी मौत हो गई वहीं कुछ लोगो ने पालतू जानवरों को अकेला नहीं छोड़कर उनके साथ रहने को तरजीह दी.

हॉलीवुड हिल्स आग की चपेट में 
इस आग से हजारों इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं. इस बेकाबू आग ने हॉलीवुड हिल्स को भी अपने चपेट में ले लिया है और इस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. लॉस एंजिल्स की आग तकरीबन 50 हजार एकड़ के इलाके में फैली हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉस एंजिल्स के करीब 6 इलाकों में ये आग सबसे बुरी तरीके से फैली है. 6 से ज्यादा जंगलों में धधक रही आग में 12 हजार से ज्यादा इमारतें नष्ट हो गई हैं...जिसमें कई मशहूर हस्तियों के घर जलकर खाक हो गए.

सम्बंधित ख़बरें

लॉस एंजिल्स के पैलिसेड्स इलाके ने ऐसी आग कभी नहीं देखी थी. यहां आग ने अपने पांव पसारने शुरू किए दिए. इस इलाके की करीब 21 हजार एकड़ जमीन पर आग का कहर देखने को मिला है. इसमें पॉश माना जाने वाला पेसिफिक पैलिसेड्स का इलाका भी शामिल है. मौजूदा हालात की बात करें तो प्रभावित इलाके की करीब 15 फीसदी आग को ही अब तक बुझाया जा सका है.

आग से हुआ बहुत ज्यादा नुकसान 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस आग के चलते 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर (11 से करीब 13 लाख करोड़) तक का नुकसान हो सकता है. वहीं, खाक हुई संपत्तियों में 8 बिलियन डॉलर यानी 69 करोड़ 26 लाख 80 हजार की संपत्ति ऐसी है जो बीमा के दायरे में आ सकती है.

हालांकि, इतनी भयानक आग कैसे लगी, इसको लेकर जांच जारी है. लेकिन अमेरिकी रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे तेज हवाओं और सूखे मौसम को जिम्मेदार माना जा रहा है. वहीं, कुछ एक्सपर्ट इस भयानक आग के लिए जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार मान रहे हैं. उनका तर्क है कि इलाके में बढ़ती गर्मी, लंबे समय तक सूखा और शुष्क वायुमंडल सहित जलवायु परिवर्तन जंगलों में आग के खतरे की प्रमुख वजह हैं. 

अमेरिका में कब-कब लगी बड़ी आग 
फरवरी 2024 में टेक्सास में आग भड़की थी, जिसने 10 लाख एकड़ से ज्यादा की जमीन को नुकसान पहुंचाया था.. वहीं, 2020 में कैलिफोर्निया में आग ने 10 लाख एकड़ से ज्यादा की जमीन को अपने प्रभाव में लिया था. और 2018 में ही कैलिफोर्निया में आग लगी थी, जिसने करोड़ों की संपत्ति को खाक कर दिया था. 

साल 2004 में अलास्का में आग लगी थी, जिसने इलाके की करीब 13 लाख एकड़ जमीन को अपनी जद में लिया था. 1940 में ही अलास्का में लगी आग ने 12 लाख एकड़ जमीन को खाक किया था. अमेरिका के मोंटाना इलाके में साल 1910 में एक बड़ी आग लगी थी और 87 लोगों की जान गई थी और 1898 में नॉर्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना में भी आग भड़की थी.

आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी 
कैलिफोर्निया में लगी आग को बुझाने का प्रयास बदस्तूर जारी है. जानकारों का कहना है कि अगर हवा की रफ्तार कम होती है तो अगले दो से तीन दिनों में इस पर काबू पाया जा सकता है. हालांकि, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस आग ने लॉस एंजिल्स को लंबे समय का दर्द दिया है. जिससे उभर पाना आसान नहीं होगा. ऐसे में जरूरी है कि अमेरिका में लगी भयानक आग और इससे होने वाली तबाही को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.