scorecardresearch

India-Canada Dispute: कनाडा ने Australia News Outlet को किया Ban, विदेश मंत्री Jaishankar की प्रेस कॉन्फ्रेंस का चल रहा था प्रसारण, जानें क्या है पूरा मामला

Australia Today Banned by Canada: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल द ऑस्ट्रेलिया टुडे के सोशल मीडिया अकाउंट के पेज को ब्लॉक कर दिया है. ऐसी कार्रवाई उसने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने पर की है. आइए जानते हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कौन सी बात कही थी. 

Penny Wong, S Jaishankar and Justin Trudeau (File Photo: PTI) Penny Wong, S Jaishankar and Justin Trudeau (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • भारत ने की बिना ठोस सबूत के आरोप लगाने पर कनाडा की आलोचना

  • ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी कनाडा को लगाई लताड़ 

कनाडा (Canada) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) सरकार ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) की प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण करने वाले एक ऑस्ट्रेलिया न्यूज आउटलेट (Australia News Outlet) को बैन कर दिया है. इस कार्रवाई की जहां भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी आलोचना की है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी जमकर लताड़ लगाई है. आइए जानते हैं आखिर क्या पूरा मामला है.

क्या है पूरा मामला 
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान गत गुरुवार को वहां की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग (Penny Wong) के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें पत्रकारों ने जयशंकर से भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव के बारे में सवाल किए थे. खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर लगाए जा रहे कनाडा के आरोप के बारे में पूछा था. 

इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा निज्जर हत्या मामले में बिना किसी ठोस सबूत के भारत पर आरोप लगा रहा है. इतना ही नहीं वह भारतीय राजनयिकों की निगरानी करा रहा है, जो गलत है. कनाडा भारत विरोधी तत्वों को राजनीतिक स्थान देता है. विदेश मंत्री कनाडा की कड़ी निंदा की थी. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा था कि भारत आजादी में विश्वास करता है लेकिन इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर की कही गई इन्हीं सब बातों को ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल द ऑस्ट्रेलिया टुडे ने टीवी पर दिखाया था. आपको मालूम हो कि विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 से 7 नवंबर तक गए थे. इस दौरान जयशंकर ने बिजनेस लीडर्स और कई कंपनियों को सीईओ के साथ बातचीत की. साथ ही 15वें भारत-ऑस्ट्रेलिया फ्रेमवर्क डायलॉग में भी हिस्सा लिया.

सम्बंधित ख़बरें

विदेश मंत्रालय ने की आलोचना 
कनाडा द्वारा ऑस्ट्रेलिया टुडे पर बैन लगाने की कार्रवाई की भारतीय विदेश मंत्रालय ने हिपोक्रेसी बताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कनाडा के इस कदम पर हमें आश्चर्य हुआ. यह हमें अजीब लगा. उन्होंने कहा कि मैं यही कहूंगा कि ये ऐसी कार्रवाई है, जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती है. 

हमारा प्रकाशन आजाद मीडिया की वकालत करना जारी रखेगा
द ऑस्ट्रेलिया टुडे के सोशल मीडिया हैंडल और पेजों को ब्लॉक करने पर द ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने कहा कि कनाडा के ऐसे कदम के बावजूद हमारा प्रकाशन आजाद मीडिया की वकालत करना जारी रखेगा. हम अपने समुदाय की ओर से दिखाई गई एकजुटता का महत्व समझते हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टुडे की ओर से हम सभी न्यूज आउटलेट्स, पत्रकारों और समर्थकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जो चुनौतीपूर्ण समय में हमारे साथ खड़े रहे. उन्होंने कहा, इन प्रतिबंधों के बावजूद आपका अटूट समर्थन हमारे लिए एक ताकत बना.

ऐसे बिगड़े भारत-कनाडा के रिश्ते
जून 2023 में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के वैंकूवर के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या के पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था. इसके बाद ही भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव आ गया है. भारत ने कनाडा के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. भारत का कहना है कि ट्रूडो राजनीतिक लाभ के लिए वोट बैंक की पॉलिटिक्स कर रहे हैं.