scorecardresearch

रूस-यूक्रेन जंग में कैट की एंट्री, जान‍िए दुश्मनों के हमले का पता लगाने वाली इस ब‍िल्ली के बारे में

इस बिल्ली ने हाल ही यूक्रेन के शहर खार्किव पर रूसी सेना की गोलीबारी का पता लगाया. इस बिल्ली का नाम मिकेल है जो यूक्रेनी सेना " खार्किव पैंथर" में शामिल है.

बहादुर बिल्ली मिकेल बहादुर बिल्ली मिकेल
हाइलाइट्स
  • बिल्लियों को स्नाइपर लेजर डॉट्स की जगहों को ढूंढने की ट्रेनिंग

रूस-यूक्रेन के बीच जंग बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में दोनों देश की सेनाएं अपनी ताकत और अपना दम खम दिखा रही हैं. यूक्रेन की बात करें तो यहां से ऐसी कई तस्वीरें आई जिसमें लोगों ने अपने देश को जंग से बचाने के लिए बदूंके उठाई तो वहीं कुछ लोगों ने बंदूक तो उठाई लेकिन उनका इरादा जंग का नहीं सिर्फ अपने देश के लोगों की हिफाजत करना है. इसी बीच अब यूक्रेन की तरफ से एक बिल्ली की एंट्री हो गई है. यानी यूक्रेन की तरफ से अब सैनिकों के रूप में ब‍िल्ल‍ियां जंग लड़ेंगीं.

इस बिल्ली ने हाल ही यूक्रेन के शहर खारकीव पर रूसी सेना की गोलीबारी का पता लगाया. इस बिल्ली का नाम मिकेल है जो यूक्रेनी सेना "खार्किव  पैंथर" में शामिल है.

दरअसल यूक्रेन सेना बिल्लियों को रूसी स्नाइपर लेजर डॉट्स की जगहों को ढूंढने की ट्रेनिंग देती है. इस बिल्ली ने यूक्रेनी सेना की मदद उस वक्त की जब रूसी सेना ने यूक्रेन के खार्किव के आवासीय क्षेत्रों पर गोलाबारी की. मिकेल ने रूसी सेना के एके -47 राइफलों के इस्तेमाल से बने लाल लेजर डॉट्स का पीछा किया और हमला किए जाने वाली सही जगह का पता यूक्रेनी सेना को दिया. 

अब इस बहादुर बिल्ली को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं. लोग मिकेल को खूब शाबाशी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि खार्किव के पैंथर ने बहुत अच्छा काम किया . ये एक तरह का मास्टरवर्क है.