आजकल के जमाने में लोग ऐसी बहुत सी चीजें कर रहे हैं जिनका कोई मतलब नहीं है. और अपने अनोखे कारनामों के चलते उन्हें आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ वाकया चीन से भी सामने आया है, चीन में हॉन्ग नाम का एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वजह जानकर आपका सिर चकरा जाएगा. दरअसल, हॉन्ग ने एक लाइव-स्ट्रीमिंग एंकर से "ब्रदर" कहलाने के लिए 4 मिलियन युआन (लगभग 4.5 करोड़ रुपये) खर्च कर दिए. इस घटना ने लोगों को बिल्कुल हैरान कर दिया है.
परिवार की जमा पूंजी भी गंवा दी
हॉन्ग चीन के साउथीस्ट में झेजियांग प्रांत के निंगबो शहर का रहने वाला है. शुरुआत में उसे लाइव-स्ट्रीमिंग का शौक लग गया. उसने एक महिला एंकर पर पैसे खर्च करना शुरू कर दिया, जिसकी पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. शुरुआत में, उसने अपने परिवार की सारी बचत खर्च कर दी, जब परिवार को इसकी भनक लगी तो परिवार ने उसको पैसे देने से मना कर दिया.
चोरी से जुटाएं पैसे
परिवार से पैसे मिलना बंद हुए तो हॉन्ग ने हार नहीं मानी. वह हार्डवेयर का कारोबार करता था और अपने परिवार के बिज़नेस के तहत तांबे के सामान की डिलीवरी करता था. उसने डिलीवरी के दौरान तांबे की चोरी शुरू कर दी. हॉन्ग इस तांबे को कबाड़ बाजार में बेचता और उससे मिले पैसे महिला एंकर को टिप के रूप में दे देता. उसने यह चोरी कई महीनों तक जारी रखी.
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
चोरी से परेशान होकर फैक्ट्री ने पुलिस में शिकायत की कि उनके तांबे की बड़ी मात्रा में चोरी हुई है. पुलिस ने जांच शुरू की और सबूत मिलने के बाद हॉन्ग को गिरफ्तार कर लिया गया. पहले उसने सिर्फ दो चोरियों की बात कबूल की. लेकिन जब पुलिस ने उसकी बैंक डिटेल और ऑनलाइन खर्चों का खुलासा किया, तो उसने 40 से ज्यादा चोरियों का जुर्म कबूल कर लिया. हॉन्ग ने बताया कि उसने कुल 2.3 मिलियन युआन (लगभग 2.6 करोड़ रुपये) की चोरी की, और यह पैसा महिला एंकर को टिप देने में ही खर्च कर दिया.
सिर्फ 'ब्रदर' सुनने के लिए खर्च किए करोड़ों
हॉन्ग ने पुलिस को बताया कि वह महिला एंकर से मिलने की ख्वाहिश नहीं रखता था. वह सिर्फ इतना चाहता था कि वह उसे 'ब्रदर' कहकर बुलाए. इस लत की वजह से हॉन्ग की हालत इतनी खराब हो गई कि वह ब्रेड खाकर गुजारा कर रहा था. पुलिस ने अब तक 1 मिलियन युआन (लगभग 1.1 करोड़ रुपये) बरामद कर फैक्ट्री को वापस कर दिए हैं. हॉन्ग को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
चीन में लाइव-स्ट्रीमिंग का बढ़ता क्रेज
चीन में की ओपिनियन लीडर्स (key opinion leaders) और लाइव-स्ट्रीमिंग एंकरों के प्रति लोगों का आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है. लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान लोग एंकरों को टिप्स और वर्चुअल गिफ्ट देते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में चीन में लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान वर्चुअल गिफ्ट का बाजार 140 बिलियन युआन (लगभग 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर) था. 2024 तक यह बाजार 417 बिलियन युआन (लगभग 57 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंचने का अनुमान है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
हॉन्ग की कहानी सुनकर चीनी सोशल मीडिया पर लोग मजाकिया कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 2 मिलियन युआन के तांबे की चोरी? ये तो दिमाग हिला देने वाली बात है. दूसरे ने कहा, अगर सिर्फ सुनना था, तो रिकॉर्ड करके बार-बार सुन लेते. तीसरे ने मजाक किया, 4 मिलियन युआन सिर्फ 'भाई' सुनने के लिए? हॉन्ग को एक साइकेट्रिस्ट के पास जाना चाहिए. यह घटना दिखाती है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अंधाधुंध खर्च करने और वर्चुअल दुनिया के प्रति जुनून कैसे किसी को बर्बाद कर सकता है.