scorecardresearch

Russia-Ukraine Row: हिटलर से हो रही पुतिन की तुलना, यूक्रेन ने ट्वीट कर किया ये किस ओर इशारा?

पेलोसी ने पुतिन की पूर्वी यूक्रेन में डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलग-अलग क्षेत्रों की तुलना 1938 में हिटलर के सुडेटनलैंड के कब्जे और 1939 में चेकोस्लोवाकिया पर आक्रमण से की. रूसी सेना ने गुरुवार को यूक्रेन पर जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमला कर दिया, जिससे अमेरिका के सबसे बड़ा सपना सच हो गया.

हिटलर से हो रही पुतिन की तुलना, यूक्रेन ने ट्वीट कर किया ये किस ओर इशारा? हिटलर से हो रही पुतिन की तुलना, यूक्रेन ने ट्वीट कर किया ये किस ओर इशारा?
हाइलाइट्स
  • हिटलर से हो रही पुतिन की तुलना

  • यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के पक्ष में नहीं थे पुतिन

रूस और यूक्रेन का युद्ध अब केवल मैदान में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी छिड़ चुका है. जैसे ही आसमान से रूसी मिसाइल की बारिश हुई और टैंक अपनी सीमा पार कर गए, यूक्रेन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक कैरिकेचर पोस्ट किया, जिसमें नाजी नेता एडोल्फ हिटलर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. यूक्रेन संकट पर ये कार्टून बिना किसी टेक्स्ट के पोस्ट किया गया है, लेकिन इस पर सिर्फ "आधिकारिक वेबसाइट" शब्दों के साथ मुहर लगाई गई है. पुतिन और हिटलर दोनों एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं, रूसी राष्ट्रपति के गाल पर नाजी नेता का हाथ है.

हिटलर से हो रही पुतिन की तुलना
कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने चित्रण को एक राजनीतिक कार्टून और "मीम" कहा है. हालांकि यूक्रेन के हैंडल ने पोस्ट के जवाब में एक बाद का ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें कहा गया था, "यह एक 'मेम' नहीं है, बल्कि हमारी और आपकी वास्तविकता है". युद्ध से कुछ हफ्तों पहले यूक्रेन की सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण, यूक्रेन में कई प्रदर्शनकारियों ने पुतिन की तुलना हिटलर से की थी. संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष, नैन्सी पेलोसी ने आक्रमण शुरू करने के लिए पुतिन पर तंज कसते हुए बुधवार को उनकी तुलना हिटलर से की थी. 

हिटलर के हमलों से हो रही है तुलना
पेलोसी ने पुतिन की पूर्वी यूक्रेन में डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलग-अलग क्षेत्रों की तुलना 1938 में हिटलर के सुडेटनलैंड के कब्जे और 1939 में चेकोस्लोवाकिया पर आक्रमण से की. रूसी सेना ने गुरुवार को यूक्रेन पर जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमला कर दिया, जिससे अमेरिका के सबसे बड़ा सपना सच हो गया. दूसरे विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में एक देश का दूसरे देश के खिलाफ ये सबसे बड़ा हमला है. 

यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के पक्ष में नहीं थे पुतिन
पुतिन पहले भी यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के पक्ष में नहीं थे, और उन्होंने शुरुआत से ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. फिलहाल आज सुबह से ही राजधानी कीव पर हमले किए गए हैं. नाटो ने 100 से अधिक युद्धक विमानों को अलर्ट पर रखा है, लेकिन नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने ये भी कहा है कि उनकी यूक्रेन में सेना भेजने की कोई योजना नहीं थी.