scorecardresearch

Oxford ने चुना “VAX” को वर्ड ऑफ द ईयर, पिछले साल के मुकाबले हुआ 72 गुना अधिक बार प्रयोग

Oxford ने कहा कि सितंबर में "वैक्स" शब्द का इस्तेमाल पिछले साल की तुलना में 72 गुना अधिक हुआ है. कोविड-19 के आ जाने से “Fully Vaxxed” और “vax cards” जैसे वो सभी चीजें या शब्द जो वैक्सीनेशन से जुडी हुई हैं, काफी प्रयोग में लायी जा रही हैं.

 प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • Oxford ने चुना "VAX" को वर्ड ऑफ द ईयर

  • पिछले साल की तुलना में 72 गुना अधिक बार प्रयोग में लाया गया

ऑक्सफोर्ड लैंग्वेज ने इस साल ‘VAX’ (वैक्स) को अपने ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ के रूप में चुना है. सोमवार को ऑक्सफोर्ड (Oxford) ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. ऑक्सफोर्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हालांकि यह शब्द 1990 के दशक का है, इस वर्ष तक अंग्रेजी के ऑक्सफोर्ड मॉनिटर कॉर्पस में VAX एक मुश्किल शब्द था. सितंबर तक यह पिछले साल की तुलना में 72 गुना अधिक बार प्रयोग में लाया गया है."

रिपोर्ट के अनुसार, यह शब्द पहली बार 1980 के दशक में संज्ञा (Noun) के रूप में सामने आया और फिर 21वीं सदी की शुरुआत में इसे क्रिया (Verb) के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा. उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व एशिया में ‘वैक्स’ का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है.

फर्म ने कहा कि सितंबर में "वैक्स" शब्द का इस्तेमाल पिछले साल की तुलना में 72 गुना अधिक हुआ है. कोविड-19 के आ जाने से  “Fully Vaxxed” और “vax cards” जैसे वो सभी चीजें या शब्द जो वैक्सीनेशन से जुडी हुई हैं, काफी प्रयोग में लायी जा रही हैं.  

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ऑक्सफोर्ड मॉनिटर कॉर्पस ऑफ इंग्लिश में सितंबर 2020 और सितंबर 2021 के बीच VACCINE शब्द की दोगुना से अधिक बार किया गया है. इसी अवधि के दौरान VACCINATE और VACCINATION शब्दों के उपयोग में भी वृद्धि हुई है.

कंपनी ने आगे रिपोर्ट में कहा कि “vacina” शब्द का इस्तेमाल भी पहले की तुलना में पुर्तगाल में 10 गुना अधिक सुना जा रहा था. इसके साथ फ्रांसीसी का “vaccin” शब्द भी काफी चलन में है.  

ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेज के अध्यक्ष कैस्पर ग्राथवोल ने कहा कि जब हम समीक्षा कर रहे थे, तब ‘वैक्स’ एक स्पष्ट विकल्प के रूप में सामने आया. इस शब्द के उपयोग होने वाले स्पाइक ने सबसे पहले हमारा ध्यान खींचा. फिर हमने विश्लेषण किया और पूरी कहानी सामने आने लगी, जिससे हमें पता चलता है कि इस साल केंद्र में यह शब्द ‘वैक्स’ कैसे आया.

दरअसल, ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर वह शब्द होता है जिसमें बीते वर्ष के भाव और मनोदशा की झलक दिखती हो. जो सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया गया हो.