scorecardresearch

हिंदुस्तान में त्योहारों के बीच म‍िली गुड न्यूज! WHO के मुताबिक कम हो रहा है एशिया में कोरोना का कहर

WHO की तरफ से जारी नई रिपोर्ट भारत के लिए राहत देने वाला है. एशिया में कोरोना के मामलों में कमी आई है. वहीं, यूरोप के देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • यूरोप में कोरोना से हो सकती है 5 लाख मौतें!

  • अमेरिका में 5% तक कम हुई नए केस मिलने की रफ्तार

हिंदुस्तान में त्योहारों के बीच एक अच्छी खबर मिली है. WHO की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक एशिया में कोरोना का कहर कम हो रहा है. इसके साथ ही अफ्रीका में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों महादेशों में कोरोना के मामले एक तिहाई तक कम हुए हैं. यह भारत के लिए राहत भरी खबर है.

यूरोप में बढ़ रहे कोरोना के मामले
बुधवार को WHO की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुतबिक यूरोप के देशों में कोरोना के मामले पिछले एक हफ्ते में 10% तक बढ़े हैं. इसके साथ ही कोरोना की वजह से होने वाली मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. पूरी दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा केस अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, तुर्की और जर्मनी में आ रहे हैं. यूरोपीय देशों को छोड़ दिया जाए तो बाकी दुनिया में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े 4% तक कम हुए हैं.

अमेरिका में 5% तक कम हुए नए केस
अमेरिका में कोरोना के नए मामले मिलने की रफ्तार 5 प्रतिशत तक कम हुए हैं. वहीं, कोरोना की वजह से मौत के आंकड़ों में भी 14 प्रतिशत की कमी आई है. WHO ने सभी देशों से अपील की है कि अभी कम से कम साल के अंत तक किसी को कोविड बूस्टर न दें.

यूरोप में कोरोना से हो सकती है 5 लाख मौतें!
यूरोप में WHO के डायरेक्टर डॉ. हंस क्लूज ने कहा कि पिछले सप्ताह यूरोप एक बार फिर कोरोना का केंद्र बन गया था. उन्होंने यह चेतावनी दी कि अगर कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किए गए तो फरवरी तक कोरोना से 5 लाख मौतें हो सकती है.