scorecardresearch

प्री-मैच्योर बच्चे को डॉक्टरों ने किया 'मृत' घोषित, कुछ घंटे बाद चलने लगी सांसे, अब बिल्कुल ठीक

ब्राज़ील के एक राज्य में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक प्री-मैच्योर बच्चे को डॉक्टरों ने ‘मृत’ घोषित कर दिया था. जिसके बाद उस बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. और वहां बच्चे को दफनाने से चंद सेकण्ड्स पहले पता चला कि यह बच्चा जीवित है. 

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • डॉक्टरों ने बताया नवजात को मृत

  • दफनाने से पहले चलने लगी बच्चे की सांसे

ब्राज़ील के एक राज्य में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक प्री-मैच्योर बच्चे को डॉक्टरों ने ‘मृत’ घोषित कर दिया था. जिसके बाद उस बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. और वहां बच्चे को दफनाने से चंद सेकण्ड्स पहले पता चला कि यह बच्चा जीवित है. 

यह घटना पिछले हफ्ते हुई. बच्चे की 18 वर्षीया मां ने ब्राजील के राज्य रोंडोनिया में एरिकम्स की नगर पालिका में मेडिकल हेल्प मांगी. 

सातवें महीने में जन्मा है बच्चा:

बताया जा रहा है कि मंगलवार को बच्चे की मां को तेज दर्द और ब्लीडिंग हुई. वह अस्पताल पहुंची तो उसे बस दवाई देकर भेज दिया गया. किसी ने नोटिस नहीं किया कि वह प्रेग्नेंट है. इसके बाद उसने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया.

लेकिन यह बच्चा सातवें माह में जन्मा है और इसलिए जब वे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद फ्यूनरल डायरेक्टर को बुलाकर बच्चे के शव को ले जाने और इसका अंतिम संस्कार करने के लिए कहा गया. 

और फिर हुआ चमत्कार: 

मंगलवार सुबह करीब तीन बजे उन्होंने शव को लिया. कुछ घंटों बाद, जब वह दफनाने की प्रक्रिया कर रहे थे तो उन्होंने महसूस किया कि बच्चे ने आह भरी और उसका दिल धड़क रहा है. वह तुरंत बच्चे को अस्पताल ले गए और नवजात को इलाज के लिए नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया. 

फिलहाल बच्चा बिल्कुल ठीक है. लेकिन बच्चे के परिवार और फ्यूनरल होम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस घटना की जांच नागरिक पुलिस और रोन्डोनिया के लोक मंत्रालय (एमपी-आरओ) द्वारा की जा रही है. बच्चे की दादी का कहना है कि डॉक्टरों ने बच्चे बचाने का कोई प्रयास नहीं किया. 

फिलहाल बच्चा शहर के एक निजी अस्पताल के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में है. जबकि उसकी मां को छुट्टी दे दी गई है और वह घर पर ठीक हो रही है.