scorecardresearch

शपथ लेने के बाद होगी Trump और Putin की मुलाकात, Ukraine-Russia के युद्ध को लेकर निकल सकता है समाधान

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात होगी. दोनों बड़े नेताओं की होने वाली मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, बातचीत कब और कहां होगी, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की खबर आने के बाद इसके संभावित प्रभावों, खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध पर पूरी दुनिया की नजर टिक गई है.

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं. व्हाइट हाउस में उनकी वापसी से 22 फरवरी 2022 को शुरू हुए यूक्रेन पर रूस के हमले के राजनयिक समाधान की उम्मीद की जा रही है.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनसे मिलना चाहते हैं. इसके लिए मीटिंग का शेड्यूल तैयार हो रहा है. ट्रंप ने ये बात मार-ए-लागो में रिपब्लिकन गवर्नर्स के साथ मीटिंग से पहले कहा कि पुतिन मुझसे मिलना चाहते हैं. 

रूस के राष्ट्रपति पुतिन सार्वजनिक तौर पर भी कह चुके हैं कि हमें इस युद्ध को खत्म करना होगा, इसने बहुत तबाही मचाई है. ऐसे में हम इस मुलाकात को शेड्यूल तैयार कर रहे हैं.

सम्बंधित ख़बरें

'ट्रंप का नहीं आया औपचारिक अनुरोध'
रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने गुरुवार को कहा था कि पुतिन, ट्रंप के मिलने की उनकी इच्छा का स्वागत करते हैं लेकिन अभी तक ट्रंप की ओर से इस तरह का कोई औपचारिक अनुरोध नहीं आया है.

इससे पहले पिछले महीने पुतिन ने कहा था कि वो युद्ध समाप्त करने के लिए ट्रंप के साथ संभावित वार्ता में यूक्रेन को लेकर समझौता करने के लिए तैयार हैं. लेकिन यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए उनकी कोई शर्त नहीं है.

कैसा होगा रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म?
पुतिन कई बार कह चुके हैं कि वो रूस युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर बातचीत के लिए तैयार है. वहीं, ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द समाप्त करने की कसम खाई है, लेकिन इस जंग को किस तरह खत्म करना है, इसे लेकर अभी तक उन्होंने कोई खाका पेश नहीं किया है. 

ताजा हालातों में उम्मीद जताई जा रही है कि व्हाइट हाउस में ट्रंप की वापसी रूस यूक्रेन युद्ध को कूटनीतिक समाधान तक पहुंचा सकती है. हालांकि इससे कीव में ये डर भी पैदा हो गया है कि जल्दबाजी में हुए किसी भी शांति समझौते के लिए यूक्रेन को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. 

ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार कहा कि वो रूस-यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे के भीतर समाप्त कर सकते हैं. हालांकि अब वो और उनके सलाहकार पदभार ग्रहण करने के कुछ महीनों के भीतर इस मुद्दे को सुलझाने की बात कर रहे हैं.

कब लेंगे ट्रंप पद की शपथ
20 जनवरी को ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उनके राष्ट्र के नाम संबोधन में इसका जिक्र हो सकता है. 24 जनवरी तक ट्ंप पुतिन मीटिंग को लेकर चीजें और साफ हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 24 फरवरी 2025 यानी रूस-यक्रेन युद्ध की तीसरी बरसी से पहले जंग रुकने की गुड न्यूज़ आ सकती है.