अमेरिका की जनता ने अपने नए राष्ट्रपति को चुन लिया है. रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने वाले हैं. ट्रंप की एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में वापसी होने वाली है. जिसके चलते वे चारों ओर चर्चा का विषय बने हुए हैं. ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में एक बार फिर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस दौरान वे अपनी कैबिनेट का भी ऐलान करेंगे.
कैबिनेट में कई नए नाम लिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. इन अनुमानित नामों में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी, बॉबी जिंदल और काश पटेल भी शामिल हो सकते हैं. इन तीनों ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
कौन हैं विवेक रामास्वामी?
बिजनेसमैन से राजनेता बने विवेक रामास्वामी सबसे चर्चित राजनीतिक हस्तियों में से एक हैं. बता दें कि पहले रिपब्लिकन पार्टी से 38 साल के विवेक ने भी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दावेदारी पेश की थी, लेकिन कुछ समय बाद विवेक ने अपना नाम वापस लेकर ट्रंप को समर्थन दे दिया था. अपना नाम वापस लेने के बाद उन्होंने ट्रंप का पूरे दिलो-जान से प्रचार किया और लोगों से ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति बनाने की भी अपील की.
यही वजह है कि खुद ट्रंप और एलन मस्क ने भी विवेक की अलग-अलग मौकों पर खुलकर तारीफ की है. इसी के चलते अब ये संभावना जताई जा रही है कि ट्रंप अपनी कैबिनेट में रामास्वामी को खास जगह दे सकते हैं.
खुद ट्रंप ने विवेक को कैबिनेट का हिस्सा बनाने का हिंट दिया था. पेंसिल्वेनिया के स्क्रैंटन में एक रैली में ट्रंप ने विवेक की तारीफ करते हुए उन्हें इंटेलिजेंट कहा था. साथ ही हिंट दिया था कि उनकी कैबिनेट में विवेक की खास भूमिका हो सकती है. ट्रंप ने कहा था, “हम उन्हें अपनी सरकार में एक बड़ा औदा देंगें, और आप जितना सोच भी नहीं सकते वे किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में बेहतर काम करेंगे.”
काश पटेल को भी मिल सकती है जगह
विवेक रामास्वामी के अलावा काश पटेल की भी लगातार चर्चा हो रही है. काश, रक्षा और खुफिया मामलों में बड़ा अनुभव रखने वाले पूर्व रिपब्लिकन हाउस स्टाफ मेंबर हैं. इन्हें नेशनल सिक्योरिटी पदों के लिए संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. काश को ट्रंप के प्रति लोयलटी के लिए जाना जाता है. रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो, काश चुनाव के दौरान लगातार ट्रंप के चुनाव प्रचार में लगे रहे थे. साथ ही लगातार वे ट्रंप के दुश्मनों पर नजर गड़ाए रहे थे.
बॉबी जिंदल को मिल सकता है हेल्थ और ह्यूमन सर्विस का पद?
बॉबी जिंदल, सेंटर फॉर ए हेल्दी अमेरिका के अध्यक्ष हैं. रिपोर्ट में सामने आया है कि लुइसियाना के पूर्व गवर्नर बॉबी जिंदल भी कैबिनेट में, हेल्थ और ह्यूमन सर्विसेस के सचिव के लिए संभावित उम्मीदवार हैं. बता दें कि बॉबी जिंदल स्वास्थ्य सुधार और अफोर्डेबल केयर एक्ट पर काफी काम कर चुके हैं. इसलिए कहा जा रहा है कि उन्हें ट्रंप अपनी कैबिनेट का हिस्सा बना सकते हैं.