अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अब अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है. अफगानिस्तान पर कब्जे के साथ इन तालिबानियों ने अमेरिका के अरबों डॉलर के हेलिकॉप्टर पर कब्जा कर लिया है, लेकिन वे इनकी कीमत नहीं समझ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि तालिबान ने कंधार में बाढ़ राहत के लिए सोमवार को कई हेलिकॉप्टर भेजे थे. इसी दौरान यह हेलिकॉप्टर पायलट की लापरवाही से मात्र 40 सेकंड में ही क्रैश कर गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अनाड़ी पायलट घायल हो गया है. तालिबानी पायलट की यह बेवकूफी अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर की जा रही है और लोग मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग तालिबानियों को सलाह दे रहे हैं कि हवा में हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए शिक्षा, कौशल और अनुभव की जरूरत होती है.
हेलिकॉप्टर उड़ाना, गधे को दौड़ाना नहीं'
खुद को कर्नल रहमान रहमानी बताने वाले यूजर ने लिखा कि इस तरह की मूर्खता तालिबानियों की जान ले लेगी. उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर उड़ाना, गधे को चलाना नहीं है. देश पर कब्जा करने के बाद तालिबान के हाथ कई हेलिकॉप्टर लगे हैं. इनमें से कई भारत से भी मिले हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं.तालिबानी अक्सर अपने आतंकियों की फौज के साथ इन हेलिकॉप्टरों का प्रदर्शन करते हैं.
तालिबान ने इन पुतलों को 'मूर्ति' करार दिया
वीडियो में नजर आ रहा है कि जमीन पर कम से कम 10 सिर कटे हुए पड़े हैं. इससे पहले पिछले सप्ताह हेरात प्रांत में दुकानों में लगे पुतलों के सिर को काट देने का आदेश जारी किया गया था. दरअसल, तालिबान ने इन पुतलों को 'मूर्ति' करार दे दिया है जो उनके मुताबिक गैर इस्लामी है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक पुतलों के सिर को काटने का आदेश तालिबान सरकार ने जारी किया है जो इस्लाम की बेहद कड़ी व्याख्या करके उसको देश में लागू कर रही है.
बता दें कि अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद तालिबानी आतंकी लगातार दकियानूसी आदेश दे रहे हैं. तालिबान ने दुकानों पर लगे मॉडल्स के पुतलों को 'इस्लाम के प्रति अपमानजनक' बताते हुए उनके सिर कलम कर दिया.