जरा याद करिए आपने आखिरी बार किसी सबसे महंगे प्लाट के बारे में या जमीन के बारे में कब सुना था? अब दुबई में नया रिकॉर्ड बना है 34 मिलियन डॉलर का. लेकिन ये कोई बड़ी हवेली या शानदार लक्जरी पेंटहाउस या डिजाइनर अपार्टमेंट नहीं है. यह दुबई में एक आर्टिफिशियल आइलैंड पर रेत का टुकड़ा है. इसके 1 स्क्वायर फुट की कीमत 1 लाख रुपये है. दुबई में ये रेत का प्लाट 19 अप्रैल को 125 मिलियन दिरहम ($34 मिलियन) में बिका है. इस कीमत की वजह से एक नया रिकॉर्ड सेट हो गया है.
समुद्री घोड़े के आकार का प्लाट
24,500 वर्ग फुट का खाली पार्सल दुबई में जुमेराह बे द्वीप पर स्थित है. ये समुद्री घोड़े के आकार का एक टुकड़ा है. इसकी कीमत प्रति स्क्वायर फुट 5,000 दिरहम से अधिक है. इसे खरीदने वाला शक्स दुबई में नहीं रहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खरीदार अभी इस प्लाट पर एक फैमिली वेकेशन होम बनाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.
दुबई का अब तक का सबसे महंगा प्लाट
दुबई में जुमेराह बे द्वीप पर इस प्लाट को ग्लोबल रियल एस्टेट कंसल्टेंसी नाइट फ्रैंक ने बेचा है. ये दुबई के इतिहास में बेचा गया अब तक का सबसे महंगा प्लाट है, जिसने 91 मिलियन दिरहम के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दुबई में नाइट फ्रैंक में प्रमुख एंड्रयू कमिंग्स कहते हैं, "यह रेत के लिए 125 मिलियन है.”
दुबई लैंड डिपार्टमेंट के मुताबिक, ये प्रॉपर्टी दो साल पहले 36.5 मिलियन दिरहम में खरीदी गई थी. इसमें बेचने वाले को 88.5 मिलियन-दिरहम का अच्छा मुनाफा हुआ है.
ये द्वीप सबसे महंगी जगहों में से एक है
गौरतलब है कि इस द्वीप पर शहर के सबसे महंगे होटल में से एक बुलगारी रेजॉर्ट भी है. साथ ही भविष्य में बनने वाला बुलगारी लाइटहाउस टॉवर भी है, जहां अपार्टमेंट की बिक्री की कीमतें इसके बनने से पहले ही काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी हैं. द्वीप पर केवल मुट्ठी भर घर ही पूरे हुए हैं. कुछ पर काम चल रहा है और कई सारे प्लाट अभी खरीदे जाने हैं.