scorecardresearch

Tesla Tax Heist: तीन साल में कमाए 90000 करोड़, फिर भी न के बराबर टैक्स क्यों देती है Elon Musk की कंपनी टेस्ला? जानिए क्या है असली कारण

मस्क की कंपनी टेस्ला ने पिछले तीन सालों में 10.8 अरब डॉलर या 934 अरब रुपए का प्रॉफिट किया है. उन्होंने पिछले साल कोई टैक्स नहीं दिया. डोनाल्ड ट्रम्प की विरोधी पार्टी डेमोक्रेट्स के नेता इस बात का बतंगड़ बना रहे हैं कि ट्रम्प सरकार मस्क को स्पेशल ट्रीटमेंट दे रही है. लेकिन इसकी सच्चाई क्या है?

Tesla Tesla

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने अगर आज खुद को भविष्य के एक पथ प्रदर्शक के तौर पर प्रस्तुत किया है तो इसमें उनकी कंपनी टेस्ला की बड़ी भूमिका रही है. टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियां और ड्राइवर-लेस गाड़ियों ने विरोधी कंपनियों से लेकर ग्राहकों तक सभी को प्रभावित किया है. टेस्ला को पिछले तीन सालों में 934 अरब रुपये का प्रॉफिट हुआ है. लेकिन हैरानी की बात है कि कंपनी ने बीते पांच सालों में ना के बराबर टैक्स भरा है. 

टैक्स से कैसे बच रही है टेस्ला?
मस्क की कंपनी टेस्ला ने पिछले तीन सालों में 10.8 अरब डॉलर या 934 अरब रुपए का प्रॉफिट किया है. उन्होंने पिछले साल कोई टैक्स नहीं दिया. बाकी दोनों सालों का मिलाकर चार अरब रुपए टैक्स में दिए. हालांकि इसमें टेस्ला ने कोई अपराध नहीं किया बल्कि अमेरिकी संसद के बनाए हुए नियमों का फायदा ही उठाया है. 

सबसे पहले ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल टेस्ला की 7.1 बिलियन डॉलर की शुद्ध आय में से ज़्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर पैनल या बैटरी स्टोरेज बेचने से नहीं आई है. करीब 2.8 बिलियन डॉलर अन्य ऑटो निर्माताओं को विनियामक क्रेडिट की बिक्री से आए. इन कंपनियों को अमेरिकी सरकार के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) जनादेशों का पालन करने के लिए इस विनियामक क्रेडिट की जरूरत है. जैसे-जैसे ईवी जनादेश बढ़े हैं, वैसे-वैसे टेस्ला के मुनाफ़े में भी इस तरह की क्रेडिट बिक्री से वृद्धि हुई है.

सम्बंधित ख़बरें

टेस्ला ने नकद और अल्पकालिक निवेश होल्डिंग्स पर ब्याज आय में 1.6 बिलियन डॉलर की और कमाई की. कंपनी ने इनफ्लेशन की बदौलत यह ब्याज कमाया है. इसके अलावा टेस्ला ने अपने बिटकॉइन होल्डिंग्स में मूल्य वृद्धि से लगभग 600 मिलियन डॉलर की बुक आय दर्ज की है. हालांकि यह ठोस कमाई नहीं है, बल्कि किताबों में दिखाने का ही मुनाफा है.

अब बात करते हैं टेस्ला के टैक्स बचाने के मुख्य कारण की. टेस्ला को 2003 से 2020 तक बिजनेस में रहने के दौरान हर साल घाटा हुआ है. अमेरिकी नियमों के अनुसार, सभी कंपनियां भविष्य के कर्जों की भरपाई के लिए अपने घाटे को बहीखाते में आगे ले जा सकती हैं. सरकार ने यह नियम बनाया था ताकि बिजनेस निर्माण को प्रोत्साहित किया जा सके. क्योंकि कंपनियों को लाभ कमाने से पहले कई सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. 

सरकार गई तो डेमोक्रेट्स के निशाने पर आए मस्क
अमेरिका में डेमोक्रेट्स की बाइडेन सरकार गिरने के बाद उन्हें याद आया है कि मस्क और उनके जैसे व्यवसायी न के बराबर टैक्स अदा करते हैं. अब डेमोक्रेट्स का दावा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने खासमखास आदमी मस्क को मुनाफा पहुंचाने के लिए उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दे रहे हैं. डेमोक्रेट्स को भले ही इन दिनों मस्क ज्यादा पसंद न आएं लेकिन उनकी औद्योगिक नीतियों ने ही अमीर बनने में मस्क की मदद की है.