scorecardresearch

White House में अलग अंदाज में पहुंचे Elon Musk... कंधे पर बैठा था बेटा... सामने थे अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump... आप भी देखिए  

DOGE Chief Elon Musk: व्हाइट हाउस में एलन मस्क एक अलग अंदाज में दिखे. वह अपने चार साल के बेटे X Æ A-Xii को कंधे पर बैठाए दिखे. ओवल ऑफिस में मासूम जूनियर मस्क अपने पिता के कंधों पर बैठकर उनकी नकल करते दिखाई दिए. ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रहा है.

Elon Musk with Son (photo credit X@elonmusk) Elon Musk with Son (photo credit X@elonmusk)
हाइलाइट्स
  • 11 फरवरी को व्हाइट हाउस पहुंचे थे एलन मस्क

  • मस्क के कंधे पर बैठा दिखा उनका चार साल का बेटा

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ व अमेरिकी सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ( Elon Musk) व्हाइट हाउस (White House) में अलग अंदाज में दिखे. मस्क के कंधे पर उनका चार साल का छोटा बेटा बैठा था और सामने यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) थे. दरअसल, अरबपति कारोबारी मस्क 11 फरवरी 2025 को पहली बार सार्वजनिक रूप से ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिता के कंधे पर बैठकर मस्ती कर रहे जूनियर मस्क  X Æ A-Xii की वीडियो काफी वायरल हो रही है.

कभी पिता का कान पकड़े तो कभी जम्हाई लेते दिखे जूनियर मस्क
एलन मस्क के कंधे पर बैठे जूनियर मस्क कभी अपने पिता के कान पकड़े तो कभी जम्हाई लेते हुए दिखे. इस तरह से वह अपने ही धुन में मजे करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान जूनियर मस्क के चेहरे पर नजर आ रही मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया. इसी बीच पत्रकारों से बातचीत कर रहे एलन मस्क बेटे के साथ मस्ती करते हुए और बेटे को संभालते हुए नजर आए.

ट्रंप की मेज के पास पहुंच गए लिटिल एक्स
एलन मस्क काले रंग की मेक अमेरिका ग्रेट अगेन टोपी, काली टी-शर्ट और ओवरकोट पहने हुए थे जबकि जूनियर मस्क भूरे रंग के ओवरकोट पहने हुए थे. मस्क जब पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उस समय राष्ट्रपति ट्रंप ऐतिहासिक रिसोल्यूट डेस्क के पीछे बैठे थे. ट्रंप जब फेडरल वर्क फोर्स को नया रूप देने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे थे. इसी दौरान जूनियर मस्क चलते-चलते वहां पहुंच गए. वह घुटनों के बल बैठ कर ट्रंप की मेज के सामने झुक गए. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने बच्चे को 'एक महान व्यक्ति' और 'उच्च बुद्धि वाला' बताया.

सम्बंधित ख़बरें

दिखाई दिए पिता की नकल करते 
ओवल ऑफिस में चार साल के मासूम जूनियर मस्क अपने पिता के कंधों पर चढ़कर उनकी नकल करते दिखाई दिए. ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रहा है. जूनियर मस्क राष्ट्रपति ट्रंप और मस्क के संबोधन के दौरान इधर-उधर घूम रहे थे.लिटिल एक्स की प्यारी और क्यूट एक्टिविटि ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा है. वहां मौजूद पत्रकारों को देखकर मुस्कुराते हुए और मस्क के कंधों पर बैठे हुए बच्चे की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गई. कई लोगों को एक बड़ी नीति घोषणा के दौरान इस तरह एक छोटे बच्चे की मस्ती खूब पसंद आ रही है. उधर, एलन मस्क ने भी एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें जूनियर मस्क अपने पिता के कंधे पर बैठा नजर आ रहे हैं. यूजर्स इसमें ट्रंप के साथ जूनियर मस्क की तस्वीर की तुलना जेएफके और उनके बेटे की पुरानी तस्वीर से करते दिखे. 

...तो अमेरिका दिवालिया हो जाता 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे शक्तिशाली सलाहकार एलन मस्क ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यदि अमेरिका अपने बजट में कमी नहीं करता है तो देश दिवालिया हो सकता है. उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन के लिए संघीय व्यय कम करना वैकल्पिक नहीं है बल्कि यह जरूरी है. उन्होंने अमेरिका के बढ़ते बजट घाटे पर चिंता जताई, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 1.8 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका था. इस दौरान एलन मस्क ने डीओडीई के काम का बचाव किया. एलन मस्क ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके कार्यों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं कुछ करके बच सकता हूं. इस दौरान ट्रंप ने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत DOGE को अतिरिक्त शक्तियां प्रदान की जाएंगी. इससे वह सरकारी विभागों के प्रमुखों को और अधिक कटौतियों के लिए तैयार रहने का आदेश दे सकेगा, जिसने संयुक्त राज्य अमेरिका को हिलाकर रख दिया है.बता दें कि ट्रंप के चुनाव अभियान में एलन मस्क ने 250 करोड़ डॉलर दान में दिए थे.