scorecardresearch

मई 2023 में पहली बार बात हुई... interview के बाद खुद Musk ने किया था मैसेज... फिर Pregnancy सीक्रेट रखने को कहा...  जानें Elon और Ashley St. Clair के बीच क्या बातें हुई थीं?

यह मामला अभी तक सिर्फ एश्ले के दावों पर आधारित है. एलन मस्क की चुप्पी ने इस मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग एश्ले को सपोर्ट दे रहे हैं, वहीं कई लोग इस कहानी को एक "पब्लिसिटी स्टंट" बता रहे हैं.

Ashley St. Clair and Elon Musk (Photo: India Today) Ashley St. Clair and Elon Musk (Photo: India Today)
हाइलाइट्स
  • मीडिया के दबाव में खुलासा किया

  • गोपनीय रिश्ते का दावा

सोशल मीडिया पर एश्ले सेंट क्लेयर का दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि उन्होंने टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया है. यह खबर उस वक्त सुर्खियों में आई जब 26 साल की इन्फ्लुएंसर ने हाल ही में पोस्ट किया कि उनका 5 महीने का बेटा मस्क का है. एश्ले ने न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उनकी और एलन मस्क की रोमांचक कहानी के कई पहलुओं को उजागर किया. साथ ही ये भी बताया कि उन दोनों के बीच क्या बातें हुई थीं. 

गोपनीय रिश्ते का दावा
अपने शानदार मैनहैटन अपार्टमेंट में बैठे हुए एश्ले ने बताया कि एलन मस्क ने उनसे इस रिश्ते को सीक्रेट रखने का अनुरोध किया था. एश्ले ने कहा, “एलन बहुत ही मजेदार और जमीन से जुड़े इंसान हैं. लेकिन सुरक्षा कारणों से वह इस रिश्ते को छिपाना चाहते थे.”

उन्होंने बच्चे का नाम जाहिर नहीं किया लेकिन बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ और खुशहाल है.

सम्बंधित ख़बरें

कैसे हुई मुलाकात?
एश्ले ने बताया कि उनकी मस्क से पहली बातचीत मई 2023 में ट्विटर (अब X) पर हुई थी. बातचीत मीम्स से शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए. एक वक्त पर मस्क ने उनसे पूछा, "क्या आप कभी सैन फ्रांसिस्को या ऑस्टिन में आती हैं?" एश्ले ने बताया कि वह अपने काम के सिलसिले में अक्सर टेक्सास जाती थीं.

बेबीलॉन बी के लिए काम करते वक्त एश्ले को मस्क का इंटरव्यू करने के लिए सैन फ्रांसिस्को बुलाया गया. इस इंटरव्यू के बाद दोनों ने बातचीत जारी रखी.

सीक्रेट प्रेग्नेंसी और अलग होना 
एश्ले ने दावा किया कि जब वह गर्भवती हुईं, तो उन्हें कहा गया कि यह बात किसी को न बताएं. एश्ले ने बताया, “मुझे पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया गया था. मेरी सारी एक्टिविटी बंद कर दी गईं, और मुझे कहा गया कि मैं इसे हमेशा सीक्रेट रखूं.”

उन्होंने बताया कि एलन मस्क ने उन्हें न्यूयॉर्क के फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट में एक महंगा अपार्टमेंट और सिक्योरिटी दी, लेकिन इस दौरान उन दोनों के बीच किसी तरह का कोई रोमांटिक रिलेशन नहीं था.

मीडिया के दबाव में खुलासा
मीडिया की दखलअंदाजी के चलते एश्ले को यह बात सार्वजनिक करनी पड़ी. उन्होंने कहा, "मैंने लगभग एक साल तक इस सीक्रेट को अपने अंदर दबाए रखा. मीडिया के दबाव के कारण मुझे यह बात अब सबके सामने रखनी पड़ी."

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन उन्हें परेशान कर रहे थे. एश्ले ने कहा कि उन्हें धमकी भरे मैसेज मिल रहे थे, जिनमें उनके बच्चे को नुकसान पहुंचाने की बात कही जा रही थी.

हालांकि, अब तक एलन मस्क की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बाकी एक्टिविटी जारी रखी हैं, लेकिन इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

एश्ले की किताब 
एश्ले ने 2021 में "एलीफेंट्स आर नॉट बर्ड्स" नामक बच्चों की एक किताब लिखी थी. यह किताब एक हाथी की कहानी है, जिसे एक गिद्ध यह यकीन दिलाने की कोशिश करता है कि वह एक पक्षी है. इस किताब को पब्लिशिंग हाउस 'ब्रेव बुक्स' ने पब्लिश किया था.

एश्ले ने बताया कि वह एक अच्छी मां हैं और उनकी दुनिया उनके बच्चों के इर्द-गिर्द ही घूमती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब इस खुलासे के बाद वह अपने बच्चे को सामान्य जीवन दे पाएंगी.  

एलन मस्क के अन्य बच्चों से मुलाकात
एश्ले ने बताया कि उनके बेटे ने एलन मस्क के दूसरे बच्चों से मुलाकात की है, लेकिन उनकी माताओं से नहीं. मस्क की मां, मे मस्क, से भी उनकी मुलाकात हुई, लेकिन वह उनके प्रेग्नेंट होने की बात नहीं जानती थीं. 

क्या है सच्चाई?
बता दें, यह मामला अभी तक सिर्फ एश्ले के दावों पर आधारित है. मस्क की चुप्पी ने इस मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग एश्ले को सपोर्ट दे रहे हैं, वहीं कई लोग इस कहानी को एक "पब्लिसिटी स्टंट" बता रहे हैं.

एलन का इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है. फिलहाल, यह कहानी सोशल मीडिया और खबरों की दुनिया में हलचल मचा रही है.