scorecardresearch

कौन हैं Bernard Arnault जो एलन मस्क को पछाड़कर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

Twitter के नए बॉस एलन मस्क से सबसे अमीर शख्स बने रहने की कुर्सी छिन गई है. बर्नार्ड अरनॉल्ट ने उनकी जगह ले ली है. एलन मस्क की संपत्ति में आई गिरावट की वजह से उनका स्थान दूसरे नंबर पर खिसक गया है.

Elon Musk and Bernard Arnault Elon Musk and Bernard Arnault

Twitter, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर आदमी होने का ताज छिन गया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार बर्नार्ड अरनॉल्ट ने उनकी जगह ले ली है और अब बर्नार्ड दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. एलन मस्क ने 2022 में 100 बिलियन डॉलर से अधिक की अपनी नेटवर्थ दर्ज की थी. लेकिन अब लक्ज़री ब्रांड लुई वुइटन की मूल कंपनी LVMH के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फ्रांसीसी टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट ने उनकी जगह ले ली है. Bernard Arnault 186.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

कितनी रह गई मस्क की संपत्ति?
बता दें कि एलन मस्क की संपत्ति में आई गिरावट की वजह से उनका स्थान दूसरे नंबर पर खिसक गया है. Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स ने इस पर एक रिपोर्ट जारी की है. एलन मस्क की नेटवर्थ 181.3 अरब डॉलर पर आ गई है. मस्क और अर्नाल्ट की संपत्ति में महज 5.2 अरब डॉलर का ही अंतर है.

मस्क सितंबर 2021 से लगातार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे. उन्होंने अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक उस समय मस्क की नेटवर्थ 188 अरब डॉलर थी जबकि पहले नंबर पर मौजूद बेजोस की नेटवर्थ 187 अरब डॉलर थी. अब जेफ बेजोस की नेटवर्थ 113.8 अरब डॉलर है जिससे वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. उद्योगपति गौतम अडानी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

टेस्ला के शेयर सोमवार को लगभग 6.3 प्रतिशत नीचे बंद हुए, और मस्क के 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण के बाद तेजी से बिकवाली के कारण इस साल मूल्य में कुछ हद तक आधे से भी ज्यादा गिरावट आई है. SEC फाइलिंग के अनुसार, Arnault LVMH के वोटिंग शेयर वर्ग के 60 प्रतिशत से थोड़ा अधिक का स्वामित्व वाहनों और पारिवारिक ट्रस्टों के माध्यम से आता है.

कौन है बर्नार्ड अरनॉल्ट?
बर्नार्ड अरनॉल्ट एक फ्रांसीसी व्यवसायी और एलवीएमएच मोएट हेनेसी के अध्यक्ष और लुइओस विटन समूह (Louis vitton group)के सीईओ हैं.  ग्रुप में डोम पेरिग्नन (वाइन), लुइस विटॉन, फेंडी, मार्क जैकब्स (कपड़े) और रिहाना द्वारा फेंटी ब्यूटी (मेक-अप) सहित लगभग 70 कंपनियां हैं. उनके चार बच्चे एलवीएमपी साम्राज्य के विभिन्न कोनों में काम कर रहे हैं. 73 वर्षीय बर्नार्ड का जन्म और पालन-पोषण एक इंडस्ट्रियल फैमिली में हुआ था. उन्होंने एक इंजीनियर के रूप में अपना पेशेवर करियर शुरू किया.

साल 1971 में वह अपने पिता की कंस्ट्रक्शन फर्म फेरेट-सविनेल में शामिल हो गए. आठ साल बाद, उन्होंने कंपनी का नाम फेरिनेल इंक. में बदल दिया और अपना ध्यान रियल एस्टेट पर स्थानांतरित कर दिया. साल 1979 में अरनॉल्ट कंपनी के अध्यक्ष बने.