scorecardresearch

Donald Trump Cabinet: एयर होस्टेस से छेड़छाड़, नाबालिगों का यौन शोषण... कैबिनेट के लिए ट्रम्प की पसंद के चार चेहरों पर लगे हैं ये संगीन आरोप

डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे. हालांकि उनकी कैबिनेट ने पहले ही सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी हैं. ट्रम्प ने जिन लोगों को अपने कैबिनेट के लिए चुना है उनमें से चार के ऊपर यौन शोषण के आरोप लगे हुए हैं.

Trump Cabinet Trump Cabinet

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अभी दफ्तर नहीं संभाला है. लेकिन अपने कैबिनेट के चयन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से लेकर पूर्व टीवी होस्ट पीटर हेगसे (Peter Hegseth) तक कई बड़े नामों ने ट्रम्प के कैबिनेट में जगह बनाई है.

नई कैबिनेट ने यूं तो कई कारणों से सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन एक वजह यह भी है कि ट्रम्प कैबिनेट के लिए चुने गए चार लोगों के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज है. आइए जानते हैं कौनसे हैं ये नाम. 

एलन मस्क
इसी साल जून में एलन मस्क के आठ पूर्व कर्मचारियों ने कैलिफोर्निया राज्य अदालत में मस्क के ऊपर यौन शोषण का मुकदमा दायर किया था. मुकदमे में कर्मचारियों ने कहा था कि मस्क जानबूझकर ऑफिस में महिलाओं और  LGBTQ+ समुदाय का अपमान करने वाली सेक्सुअल फोटोग्राफ, मीम्स और टिप्पणियां साझा करते थे. इसकी वजह से ऑफिस का माहौल तनाव से भरा रहता था.

सम्बंधित ख़बरें

इसके बाद मस्क पर कई आरोप लगे. उनके ऊपर एक इंटर्न और एक अन्य इम्प्लॉई के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप है. बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने एक प्राइवेट जेट पर 2016 में एक एयर होस्टेस के साथ भी दुर्व्यवहार किया था. एयर होस्टेस ने आरोप लगाया था कि मस्क ने फ्लाइट में मसाज के दौरान उनकी जांघ पर हाथ फेरते हुए कहा था कि अगर वह 'कुछ और भी' करती हैं तो वह उन्हें एक घोड़ा दिलाएंगे. 

मस्क ने हालांकि 2022 में इन सभी आरोपों से इनकार किया था. मस्क ने एक्स पर लिखा था, " मेरे खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. ये सब बस राजनीति है. लेकिन कुछ भी मुझे अच्छे भविष्य और अभिव्यक्ति की आजादी के लिए लड़ने से नहीं रोक सकता." 

रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर 
जुलाई 2024 में वैनिटी फेयर के एक लेख में दावा किया गया कि स्वास्थ्य विभाग के लिए ट्रम्प की पसंद आरएफके जूनियर ने परिवार की पूर्व दाई एलिजा कूनी (23) का यौन शोषण किया था. यह घटना तब हुई थी जब वह किचन में काम कर रही थी. केनेडी ने इस आरोप को स्वीकार भी किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाद में उन्होंने कूनी से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी. केनेडी ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि उनकी युवा अवस्था बहुत 'उथल-पुथल' में गुजरी थी.

मैट गेट्ज
अटॉर्नी जनरल के लिए ट्रंप की पसंद मैट गेट्ज भी एक बार सेक्स ट्रैफिकिंग के मामले में फंस चुके हैं. साल 2021 में एक नाबालिग की कथित सेक्स ट्रैफिकिंग करने, फेडरल सेक्स ट्रैफिकिंग कानूनों को तोड़ने और महिलाओं को सेक्स के लिए भर्ती करने और पेमेंट करने की योजना में शामिल होने के लिए गेट्ज़ की जांच की गई थी.

जांच गेट्ज और सेमिनोले काउंटी के पूर्व टैक्स कलेक्टर जोएल ग्रीनबर्ग पर केंद्रित थी. ग्रीनबर्ग को 2020 में बच्चों की सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप में दोषी ठहराया गया था. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, जांच से जुड़े करीबी लोगों ने कहा कि उनका मानना ​​है कि ग्रीनबर्ग वेबसाइटों के माध्यम से महिलाओं से मिले और उन्हें गेट्ज से मिलवाया.

गेट्ज ने अपने विपक्षी नेताओं पर राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए मामले में किसी भी भूमिका से इनकार किया था. जांच 13 नवंबर को समाप्त हुई. इस बीच गेट्ज़ ने एटॉर्नी जनरल की दौड़ से अपना नाम भी वापस ले लिया है. अब ट्रम्प ने पैम बॉन्डी को इस पद के लिए चुना है.

पीट हेगसेथ
डोनाल्ड ट्रम्प के रक्षा सचिव पद के लिए नामित पूर्व फॉक्स न्यूज होस्ट पीट हेगसेथ की 2017 में कैलिफोर्निया में यौन उत्पीड़न के लिए जांच की गई थी. हेगसेथ ने एक होटल बार में शराब पीने के बाद अपने कमरे में 30 वर्षीय कर्मचारी का कथित तौर पर बलात्कार किया था. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. हालांकि स्थानीय जिला अटॉर्नी ने कोई आरोप दायर नहीं किए.

हेगसे ने कई सालों बाद चुपके से उस महिला को कुछ पैसे दिए. साथ ही सफाई देते हुए कहा कि उन दोनों की मुलाकात आपसी सहमति से हुई थी. ट्रम्प 2.0 में ये आरोप महत्वहीन प्रतीत होते हैं.