सुष्मिता शुक्ला को न्यूयॉर्क (अमेरिका) के फेडरल रिजर्व बैंक में पहली उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही सुष्मिता केंद्रीय बैंक की दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी बन गई हैं. वह मार्च 2023 में अपना पद ग्रहण करेंगी. वह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के वैकल्पिक वोटिंग सदस्य के रूप में भी काम करेंगी. शुक्ला ने न्यूयॉर्क फेड जैसे संस्थान के लिए काम करने का अवसर मिलने पर शुक्रिया अदा किया है.
We're pleased to announce that the Board of Directors of the New York Fed has appointed Sushmita Shukla as First Vice President and Chief Operating Officer. https://t.co/4diHYKST6P pic.twitter.com/PCe5uJR4ji
— New York Fed (@NewYorkFed) December 8, 2022
फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि न्यूयॉर्क फेड के निदेशक मंडल ने सुष्मिता शुक्ला को प्रथम उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया है."
आइए जानते हैं सुष्मिता शुक्ला के बारे में?
54-वर्षीय सुष्मिता कन्नीकट में रहती हैं. उनकी दो बेटियां हैं. उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है. सुष्मिता शुक्ला को बीमा उद्योग का करीब 20 वर्ष का अनुभव है.
सुष्मिता GiantBear (अप्रैल 2000 दिसंबर 2000), Merrill Lynch (जनवरी 2001-मई 2003), Liberty Mutual (जून 2003-मई 2006), The Hartford (जुलाई 2006-अक्टूबर 2016) और Healthfirst (नवंबर 2016-नवंबर 2017) के साथ काम कर चुकी हैं.
2018 से वे प्रॉपर्टी और कैजुअल्टी इंश्योरेंस कंपनी Chubb के साथ जुड़ी हुई हैं. ये दुनिया की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. वह यहां पर Senior Vice Presiden और COO के पद पर हैं.
सुष्मिता शुक्ला ने इंश्योरेंस सेक्टर में कई लीडरशिप भूमिकाओं को निभाया है. उन्होंने कई कंपनियों में बड़े बदलावों की कमान संभाली है.